पाकिस्तान में सुरक्षाबलाें के साथ मुठभेड़ में 17 विद्राेही लड़ाकाें की माैत

22 Nov 2025 14:11:00

इस्लामाबाद, 22 नवंबर (हि.स.)।पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिलें में सुरक्षाबलाें के साथ मुठभेड़ में कम से कम 17 विद्राेही लड़ाकाें की माैत और कई अन्य के घायल हाेने की खबरे हैं।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस और अन्य सुरक्षाबलाें के एक संयुक्त अभियान में लड़ाकाें की मौजूदगी की खुफिया खबर मिलने के बाद बन्नू जिले के शेरी खेल और पक्का पहाड़ खेल इलाकों में शुरू किए गए अभियान में तहरीक- ए -तालिबान पाकिस्तान के कम से कम 17 लड़ाके मारे गए।

इस बीच खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने बताया कि लक्की पुलिस, काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (बन्नू) और सुरक्षा बलाें की मिली-जुली कार्रवाई में दस लड़ाकाें के मारे जाने, पांच के घायल हाेने और उनके एक मददगार के गिरफ्तार हाेने की पुष्टि हुई है। हालांकि स्थानीय सूत्राें के मुताबिक लगभग 17 लड़ाके मारे गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0