बेंगलुरु में कैश वाहन लूट मामले में पुलिस कांस्टेबल समेत तीन लोग गिरफ्तार, 5.76 करोड़ रुपये जब्त

22 Nov 2025 22:38:01
Arrest


बेंगलुरु, 22 नवंबर (हि.स.)। बेंगलुरु दक्षिण डिवीजन पुलिस की टीम ने एटीएम मशीनों में नकदी भरने के लिए ले जाई जा रही 7.11 करोड़ रुपये की नकदी लूट के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम सीएमएस सिक्योरिटीज के कस्टोडियन व्हीकल सुपरवाइजर रवि, पूर्व कर्मचारी जेवियर और गोविंदपुरा पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल अन्नप्पा नाइक है। इनके पास से 5.76 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। मामले की सूचना मिलने के 54 घंटे में यह गिरफ्तारी की गई है और इस अपराध में छह से आठ लोगों के शामिल होने की संभावना है। बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।

मामले के अनुसार एटीएम मशीनों में डाले जाने वाले 7.11 करोड़ रुपये लूटने की घटना 19 नवंबर को बेंगलुरु के डेयरी सर्कल फ्लाईओवर पर हुई थी। आरबीआई के अधिकारियों के भेष में एक कार में आए 5-6 लोगों के एक समूह ने एटीएम में पैसे डालने वाली एक कस्टोडियन कंपनी के वाहन को रोका, कैश बॉक्स लूटे और फरार हो गए। जांच करने वाली बेंगलुरु पुलिस टीम ने इस मामले में शामिल होने के आरोप में गोविंदपुरा थाने के कांस्टेबल अन्नप्पा नाइक को हिरासत में लिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Powered By Sangraha 9.0