दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को कांग्रेस की रैली, एसआईआर का मुद्दा उठाएगी

युगवार्ता    22-Nov-2025
Total Views |
केसी वेणुगोपाल


नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी के खिलाफ 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली करने की घोषणा की है।

पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वोट चोरी भारतीय लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बन गई है और इसके विरोध में देशव्यापी संदेश देना जरूरी है। उन्होंने भाजपा और निर्वाचन आयोग पर निर्वाचन प्रक्रिया में पक्षपात के आरोप लगाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags