गाजा सिटी, 22 नवंबर (हि.स.)। गाजा सिटी के व्यस्त रिमाल इलाके में शनिवार को हुए एक संदिग्ध हवाई हमले ने एक बार फिर इलाके में तनाव बढ़ा दिया। स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार, एक कार पर हुए धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला इतना तेज था कि वाहन तुरंत आग की लपटों में घिर गया और आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़कर आग बुझाने और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे।
इजराइली सेना ने घटना की पुष्टि करने से पहले कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब 10 अक्टूबर को लागू हुए संघर्षविराम ने दो साल से चले आ रहे गाजा युद्ध में थोड़ी राहत पहुंचाई थी। इस समझौते के चलते बड़ी संख्या में फिलस्तीनी लोग अपने बर्बाद घरों की ओर लौट रहे हैं, वहीं इजराइल ने कई शहरों से सेना की तैनाती पीछे खींची है और मानवीय सहायता का प्रवाह भी बढ़ा है।
इसके बावजूद क्षेत्र में अशांति पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। कई विश्लेषकों का मानना है कि अलग-अलग गुटों की सक्रियता और छोटे स्तर पर हो रहे हमले संघर्षविराम की मजबूती पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। फिलस्तीनी स्वास्थ्य एजेंसियों के अनुसार, समझौता लागू होने के बाद भी गाजा में इजराइली कार्रवाइयों में 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। दूसरी ओर, इजराइल का कहना है कि समझौता अवधि में उसके तीन सैनिक मारे गए और उसने “सक्रिय लड़ाकों” पर कई जवाबी कार्रवाइयां की हैं।
हिंसा की इन घटनाओं के बीच दोनों पक्ष एक-दूसरे पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते रहे हैं। लगातार जारी तनाव यह संकेत देता है कि संघर्षविराम अब भी बेहद नाज़ुक है और किसी भी समय बड़े टकराव में बदल सकता है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय