दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला का अनुभव अविस्मरणीय : डाइटमार बेयर्सडॉर्फर

22 Nov 2025 17:34:00
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अनुराग ठाकुर के साथ संयुक्त फ़ोटो में।


धर्मशाला, 22 नवंबर (हि.स.)। जर्मनी से भारत यात्रा पर आए डाइटमार बेयर्सडॉर्फर, सीईओ, एफसी इंगोलस्टेड व मैनुअल शेफ़र, डायरेक्टर, इंटरनेशनल रिलेशंस ने शनिवार को डॉ. पार्थसारथी भट्टाचार्य, डायरेक्टर, टीसीजी क्रेस्ट व कौशिक मौलिक, फुटबॉल फिलॉसफर के साथ धर्मशाला स्थित एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम का अवलोकन कर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर से भेंट की।

अपने अनुभव साझा करते हुए ने डाइटमार ने कहा की भारत आकर यह देखना की कैसे पहाड़ों के बीच में इतना खूबसूरत, सुविधाजनक व अत्याधुनिक स्टेडियम खेल प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, एक अविस्मरणीय पल है। इसमें कोई संदेह नहीं कि धर्मशाला स्थित एचपीसीए का क्रिकेट मैदान दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत खेल मैदान है। आज इस क्रिकेट ग्राउंड के निर्माता व पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर से मिलकर उनकी सोच को समझने व अनुभव साझा करना बहुत ही सुखद रहा। धर्मशाला को भारत का अगला बड़ा स्पोर्टिंग हब बनाने में अनुराग ठाकुर की दूर की सोच वाली लीडरशिप को देखना सच में एक प्रेरणा देने वाला अनुभव था। हम सिर्फ़ हैरान ही नहीं थे, बल्कि उनके जुनून, मकसद की साफ़ सोच और पहाड़ों में खेल की भावना भरने की लगातार कोशिश से हम बहुत प्रभावित हुए।

वहीं एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल में खेल के मूलभूत ढांचे को बढ़ाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड आज अंतरराष्ट्रीय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। देश-विदेश से समय-समय पर विभिन्न खेलों से जुड़े खेल प्रशासक धर्मशाला खेल ग्राउंड का अवलोकन करते रहते हैं। आगामी 14 दिसम्बर को होम वाले मैच के लिए हमारी तैयारी पूरी है और हम भविष्य में भी हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ज़्यादा से ज़्यादा मैचों का आयोजन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Powered By Sangraha 9.0