
नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने सिडनी में चल रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को सेमीफाइनल मैच में सेन ने चीनी ताइपे के खिलाड़ी चाउ टिएन चेन को 17-21, 24-22, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इसी साल हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में भी दोनों के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच में भी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सेन ने 23-21, 22-20 से जीत दर्ज की थी।
वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज पुरुष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने विश्व के नंबर 6 खिलाड़ी को एक घंटा 26 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में कड़ी टक्कर दी। चाउ टिएन चेन ने शानदार शुरुआत की और पहला गेम 21-17 से जीत लिया। दूसरे गेम में लक्ष्य सेन ने अपने खेल में सुधार करते हुए वापसी की। यह गेम सेन ने 24-22 से जीता। तीसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी ने शुरू से ही चीनी ताइपे खिलाड़ी पर दबाव बनाया। चाउ टिएन चेन जहां गलतियां करते नजर आए, वहीं लक्ष्य सेन ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। आखिर में भारतीय शटलर ने 21-16 से यह गेम जीतते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया।
रविवार को फाइनल में लक्ष्य सेन का मुकाबला जापान के खिलाड़ी युशी तनाका से होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह