
डबलिन, 22 नवम्बर (हि.स.)। प्रसिद्ध आयरिश फैशन डिजाइनर और दिवंगत प्रिंसेस डायना के निजी परिधान विशेषज्ञ रह चुके पॉल कॉस्टेलो का 80 वर्ष की आयु में लंदन में निधन हो गया। परिवार ने स्थानीय मीडिया को दिए बयान में बताया कि वे बीते दिनों एक संक्षिप्त बीमारी से जूझ रहे थे और शनिवार को परिजनों की उपस्थिति में शांतिपूर्वक चल बसे।
कॉस्टेलो ब्रिटिश फैशन जगत के उन चुनिंदा नामों में शामिल थे, जिन्होंने चार दशक तक लगातार लंदन फैशन वीक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 1983 में अपना लेबल ‘पॉल कॉस्टेलो कलेक्शंस’ शुरू करने के तुरंत बाद उन्हें प्रिंसेस डायना का निजी डिजाइनर नियुक्त किया गया और यह रचनात्मक साझेदारी 1997 में डायना की असमय मृत्यु तक चलती रही।
डबलिन में 1945 में जन्मे कॉस्टेलो ने प्रारंभिक प्रशिक्षण के बाद पेरिस के प्रतिष्ठित 'चंब्रे सिंडिकेले डे ला हाउते कॉउचर' में अपनी कला को निखारा। इसके बाद उन्होंने मिलान में लक्जरी स्टोर ‘ला रिनासेंटे’ के लिए डिजाइनिंग की और फिर न्यूयॉर्क में कुछ समय बिताकर अपना फैशन लेबल स्थापित किया। अंततः लंदन में बसने के बाद उनकी पहचान अंतरराष्ट्रीय मंच पर और अधिक मजबूत हुई।
उनके ब्रांड ने समय के साथ विमेंसवियर, मेंसवियर, बैग, होमवेयर और ज्वेलरी जैसे कई क्षेत्रों में विस्तार किया। इसी वर्ष सितंबर में उन्होंने लंदन फैशन वीक में अपनी नवीनतम स्प्रिंग-समर कलेक्शन भी प्रस्तुत की थी।
आयरलैंड के उप प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने कॉस्टेलो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे आयरलैंड, ब्रिटेन और वैश्विक फैशन जगत की एक प्रतिष्ठित हस्ती रहे। “उनकी रचनात्मकता, अनुशासन और गुणवत्ता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने उन्हें एक उल्लेखनीय आयरिश सफलता कथा बना दिया।”
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय