सिक्किम के राज्यपाल की पोती आज बंधेगी विवाह बंधन में, रणकपुर बना वीआईपी हब

22 Nov 2025 15:33:00
रणकपुर के लाल बाग होटल में कड़ी जांच के बाद मिल रही एंट्री।


जयपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर की पोती कोमल शनिवार को शुभ मुहूर्त में पाली जिले के रणकपुर रोड स्थित होटल लालबाग में मोनित के साथ वैवाहिक बंधन में बंधेंगी।

उन्हें आशीर्वाद देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सिक्किम, दिल्ली राजस्थान सहित देशभर से कई बड़े राजीनीतिक हस्तियां और उद्याेगपति भी आएंगे। वीआईपी मूवमेंट के चलते जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी आदर्श सिधु के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासनिक अमला भी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में जुट गया है।

भाजपा के शीर्ष नेताओं में शामिल ओम माथुर पाली जिले के बेडल गांव (फालना) के रहने वाले है।

उप-राष्ट्रपति सीपी राधा कृष्ण सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की पोती के शादी समारोह में हिस्सा लेने शनिवार को रणकपुर लालबाग रिजॉर्ट हेलिकॉप्टर से पहुंचे।

उनका हेलिकॉप्टर लाल बाग परिसर में बने हेलीपेड पर उतरा।

उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गुजरात के श्रम मंत्री कांतिलाल अमृतिया, मिजोरम के राज्यपाल विजय कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ के कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री केके विश्नोई सहित कई बड़े नेता वर-वधु को आशीर्वाद देने आएंगे।

जिला मजिस्ट्रेट एलएन मंत्री ने आदेश जारी कर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए सादड़ी के लाल बाग रणकपुर रोड क्षेत्र के सम्पूर्ण क्षेत्र एवं रणकपुर रोड सादड़ी के 10 किलोमीटर क्षेत्र में ड्रोन के संचालन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश 23 नवम्बर तक प्रभावी रहेगा।

रणकपुर रोड पर माना होटल और लाल बाग होटल के पास पांच हेलीपेड बनाए गए है। जहां वीआईपी गेस्ट के हेलिकॉप्टर लैंड होंगे।

सुरक्षा को लेकर भी यहां व्यापक प्रबंध किए गए है। सिक्किम के राज्यपाल के परिवार के साथ कई बड़े भाजपा नेता भी व्यवस्था संभालने में जुटे हुए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Powered By Sangraha 9.0