

अनंतपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन शनिवार शाम श्री सत्य साई बाबा के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए पुट्टपर्थी हवाई अड्डा पहुंचे। यहां उनका आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और मंत्री नारा लोकेश समेत राज्य के अन्य मंत्री एवं विधायकों ने भव्य स्वागत किया।
इसके बाद उपराष्ट्रपति का काफिला हवाई अड्डा से सीधे पूर्णचंद्र ऑडिटोरियम के लिए रवाना हो गया।
मुख्यातिथि के रूप में उप राष्ट्रपति ने पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग के 44वें स्नातकोत्सव में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सत्य साईं के आशीर्वाद से भारत 2047 तक शीर्ष पर पहुंच जाएगा। उप राष्ट्रपति ने कहा कि जैसे ही मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने 22 नवंबर के खास मौके का ज़िक्र किया। मैंने कहा- मैं आऊंगा। देश के तीन जाने-माने लोग पहले ही पुट्टपर्थी आ चुके हैं। सत्य साईं विद्या प्रतिष्ठान के स्नातकोत्सव में हिस्सा लेना सम्मान की बात है। सत्य साईं बाबा ने समाज सेवा के लिए नेतृत्व तैयार किए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह इस बात का सबूत है कि विद्यार्थी ही देश के भविष्य हैं और कई नेता अपने छात्र जीवन से ही नेतृत्व की भूमिका में आ गए थे। ज़िंदगी में हर दिन बहुत ज़रूरी होता है। इंसान की ज़िंदगी मशीन की तरह और आध्यात्मिक रूप से आगे बढ़ रही है। उप राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा संस्थान अनुशासन और व्यक्तित्व विकास का माध्यम है और सत्य साईं शिक्षा संस्थान को नैतिक मूल्य सिखाने के केंद्र के तौर पर आगे बढ़ रहा है।
उपराष्ट्रपति कल पुट्टपर्थी में अन्य धार्मिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव