जेलेंस्की ने पोलिश प्रधानमंत्री से की बातचीत, कहा- ‘सभी साझेदारों को पूरी जानकारी देना जरूरी’

22 Nov 2025 22:20:01

कीव, 22 नवम्बर (हि.स.)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस और अमेरिका के बीच चल रही कथित ‘शांति वार्ता’ को लेकर यूरोपीय साझेदारों को पूरी तरह सूचित रखना बेहद आवश्यक है। यह टिप्पणी उन्होंने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ हुई टेलीफोनिक बातचीत के बाद की।

जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने पोलिश प्रधानमंत्री को अमेरिका और यूरोपीय देशों के साथ जारी कूटनीतिक प्रयासों के ताजा विवरण साझा किए। उन्होंने जोर देकर कहा कि युद्ध की शुरुआत से जो देश यूक्रेन के साथ खड़े हैं, उन्हें हर चरण की स्पष्ट जानकारी देना उनकी प्राथमिकता है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि यूरोप की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यूक्रेन लगातार अपने साझेदारों के साथ समन्वय कर रहा है। उन्होंने कहा कि पोलैंड ने हमेशा यूक्रेन का साथ दिया है और यह विश्वास कायम है कि “पोलैंड पर हम हमेशा भरोसा कर सकते हैं।”

यूक्रेन और पोलैंड के बीच यह संवाद ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका और रूस के बीच संभावित शांति-समझौते के संकेतों को लेकर यूरोपीय देशों में चिंता और उत्सुकता दोनों बढ़ी हुई है। कीव चाहता है कि किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय निर्णय में उसके प्रमुख सहयोगी विशेषकर यूरोपीय संघ और पोलैंड सक्रिय रूप से शामिल रहें।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0