उत्तर प्रदेश में अवैध घुसपैठिओं के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

22 Nov 2025 18:21:00
मुख्यमंत्री योगी


-मुख्यमंत्री ने घुसपैठियों को चिन्हित करने के लिए जिलाधिकारियों को दिए निर्देश- घुसपैठियों के लिए हर जनपद में अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाने के निर्देश

लखनऊ, 22 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अवैध घुसपैठ काे लेकर त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक समरसता सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियाें काे भेजे निर्देशाें में कहा है कि प्रत्येक जिला प्रशासन अपने क्षेत्र में रहने वाले अवैध घुसपैठियों की पहचान सुनिश्चित करे और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू करें। मुख्यमंत्री ने घुसपैठियों को रखने के लिए प्रत्येक जनपद में अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाए। इन केंद्रों में विदेशी नागरिकता के अवैध व्यक्तियों को रखा जाएगा और आवश्यक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने तक वहीं आवास सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिटेंशन सेंटर में रखे गए अवैध घुसपैठियों को तय प्रक्रिया के तहत उनके मूल देश भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Powered By Sangraha 9.0