चंडीगढ़़, 22 नवंबर (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने सीमा पार से होने वाली नशीले पदार्थों की तस्करी के मॉडयूल को बेनकाब करते हुए 50 किलो हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक किलो हेरोइन की कीमत इस समय 5 करोड़ रुपये है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि एंटी नारकोटिक्टस टास्क फोर्स ने कपूरथला निवासी संदीप सिंह उर्फ सीमा को गिरफ्तार किया है। उसका पाकिस्तान में आईएसआई समर्थिक संगठनों से संबंध है। यह हेरोइन सीमा पार से तस्करी के माध्यम से यहां आई थी। उन्होंने बताया कि संदीप उर्फ सीमा के विरूद्ध पहले से नशा तस्करी के आरोप में पांच मामले दर्ज हैं। आरोपित हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया और फिर से तस्करी का काम शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक खुफिया सूचना के तहत आरोपित पर नजर रखी और सूचना में मिली जानकारी वाले स्थान पर छापा मारकर हेरोइन बरामद की। डीजीपी ने बताया कि आरोपित के पंजाब और अन्य राज्यों में किन-किन तस्करों के साथ संबंध हैं और वह हेरोइन कहां सप्लाई करने वाला था, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपित के विरूद्ध मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा