कॉमनवेल्थ खिलाड़ियों के स्वागत के लिए अहमदाबाद तैयार है : अमित शाह

युगवार्ता    22-Nov-2025
Total Views |
Amit shah


अहमदाबाद, 22 नवंबर (हि.स.)। अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल-2025 का केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दौरा किया। ‘वांचे गुजरात 2.0’ थीम वाले इस साहित्यिक महोत्सव में उन्होंने सिग्नेचर वॉल पर लिखा- “कॉमनवेल्थ देशों के खिलाड़ियों के लिए अहमदाबाद तैयार है, स्वागत है…”

अमित शाह ने बुक फेस्टिवल के विभिन्न स्टॉल्स को भी देखा और किताबों के प्रति अपने विशेष लगाव का परिचय दिया। उन्होंने उपस्थित बच्चों से बातचीत कर पढ़ने के महत्व को समझाया और उन्हें प्रोत्साहित किया।

अपने दौरे के दौरान अमित शाह ने कहा कि कॉमनवेल्थ देशों के खिलाड़ियों के स्वागत और आयोजन की तैयारी अहमदाबाद ने बेहद शानदार तरीके से की है। उन्होंने सिग्नेचर वॉल पर लिखे संदेश के माध्यम से भी गुजरात की तैयारियों की प्रशंसा व्यक्त की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस विशेष यात्रा के दौरान गुजरात सरकार के मंत्री जीतूभाई वाघाणी, ऋषिकेश पटेल, राज्य मंत्री दर्शनाबेन वाघेला, अहमदाबाद की मेयर प्रतिभा जैन, स्थानीय विधायक और अहमदाबाद मनपा आयुक्त बंचानिधि पाणी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

Tags