
नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह दिन दिल्लीवासियों को गुरु साहिब जी के अद्वितीय बलिदान, दिव्य उपदेश और मानवता की रक्षा के प्रति उनके अटूट संकल्प को स्मरण करने का अवसर प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का जीवन और शहादत अत्याचार, अन्याय और धार्मिक असहिष्णुता के विरुद्ध अनंत प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब न केवल सिख पंथ के पूज्य नवें गुरु थे, बल्कि संपूर्ण मानवता के रक्षक भी थे, जिनके सर्वोच्च बलिदान ने हर व्यक्ति के धर्म और अंतरात्मा की स्वतंत्रता की रक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु साहिब का अतुलनीय त्याग, निःस्वार्थ सेवा, निरभयता और सरबत दा भला का संदेश इतिहास के पन्नों में अमर है। तीन सदियों बाद भी उनके पावन उपदेश शांति, समानता, भाईचारे और मानवीय मूल्यों की ओर हमारा पथप्रदर्शन करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सार्वजनिक अवकाश केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि दिल्ली सरकार की ओर से गुरु तेग बहादुर साहिब जी के पवित्र जीवन और उनके सर्वोच्च बलिदान को समर्पित एक भावपूर्ण और आदरपूर्ण श्रद्धांजलि स्वरूप पहल है।
उन्होंने दिल्ली के नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस दिन को श्रद्धा, एकता और सेवा भाव से मनाएं तथा गुरु साहिब जी की शिक्षाओं को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करें।
दिल्ली सरकार गुरु साहिब के पावन मार्ग- न्याय, स्वतंत्रता, शांति और मानवता की रक्षा पर चलते रहने के प्रति पुनः अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव