नैमेड-भोपालपटनम थाना क्षेत्र से विस्फोटक के साथ सात नक्सली गिरफ्तार

23 Nov 2025 19:55:00
विस्फोटक के साथ 7 नक्सली गिरफ्तार


बीजापुर, 23 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नैमेड और भोपालपटनम थाना क्षेत्रों से कुल सात नक्सलियों काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। गिरफ्तार सभी नक्सलियाें के विरूद्ध नैमेड और भोपालपटनम् थानों में वैधानिक कार्रवाई उपरांत आज रविवार काे न्यायिक रिमांड पर रवाना कर दिया गया।

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने रविवार काे बताया कि जिले के नैमेड थाना क्षेत्र में कांडका-जपेली के जंगलों में सर्चिग अभियान चलाया गया। इस दौरान नैमेड थाना पुलिस और कोबरा 210 की संयुक्त टीम ने 5 सक्रिय नक्सलियों सदस्यों कमलू ओयाम (33, निवासी कचीलवार, आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य), लक्ष्मण उरसा (30, निवासी कचीलवार, आरपीसी जीआरडी डिप्टी कमांडर), लेकाम आयतु (34 वर्ष, निवासी कचीलवार पटेलपारा, आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य), लच्छू ओयाम (39, निवासी कचीलवार सरपंचपारा, आरपीसी जनताना सरकार सदस्य) और पंडरू उरसा (31, निवासी दुरधा, दुरधा आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) को गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान इन आरोपिताें के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। इन सभी पर भूमकाल आरपीसी से जुड़े होने और सक्रिय मिलिशिया/जनताना सरकार/डीएकेएमएस गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

वहीं, भोपालपटनम् थाना पुलिस ने मट्टीमरका मार्ग पर एमसीपी जांच के दौरान दो नक्सलियाें को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियाें के नाम मड़ लक्ष्मीनारायण उर्फ मड़े लक्ष्मैया उर्फ लच्छू निवासी मट्टीमरका और लक्ष्मण चिडेम उर्फ लक्ष्मीनारायण उर्फ लच्छू निवासी मट्टीमरका हैं। इनके कब्जे से एक टिफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर और कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Powered By Sangraha 9.0