
नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में 328 किलो नशीले पदार्थ मेथामफेटामाइन की बरामदगी को सरकार की ड्रग-मुक्त भारत नीति की बड़ी सफलता बताया। उन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि सरकार अभूतपूर्व गति से ड्रग कार्टेल्स को ध्वस्त कर रही है।
अमित शाह ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि ड्रग तस्करी की जांच में टॉप-टू-बॉटम और बॉटम-टू-टॉप दोनों तरह की रणनीति अपनाई जा रही है, जिसके चलते यह बड़ी सफलता मिली। बरामद की गई ड्रग्स की कीमत 262 करोड़ आंकी गई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शाह ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रग-मुक्त भारत के संकल्प को मजबूत करने वाला उत्कृष्ट बहु-एजेंसी समन्वय बताया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस के तहत छतरपुर स्थित एक घर से 328 किलो मेथामफेटामाइन बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस नशीले पदार्थ की कीमत 262 करोड़ बताई गई है। गिरफ्तार आरोपियों में नागालैंड की एक महिला भी शामिल है। जांच में सामने आया कि यह गिरोह दिल्ली को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वितरण का प्रमुख केंद्र बनाकर काम कर रहा था। तस्कर कई कुरियर, सुरक्षित ठिकानों और बहु-स्तरीय नेटवर्क के जरिए मेथामफेटामाइन की आपूर्ति करते थे।
एजेंसियों ने गिरोह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और विभिन्न हैंडलर्स की पहचान कर ली है। गिरोह का सरगना विदेश में छिपा हुआ है और वह पिछले वर्ष दिल्ली में 82.5 किलो कोकीन बरामदगी के मामले में भी वांछित है। उसे भारत लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से समन्वय किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर