पाकिस्तान के पंजाब में 13 सीटों पर उपचुनाव आज, 20 हजार जवान तैनात

युगवार्ता    23-Nov-2025
Total Views |
प्रतीकात्मक फोटो-दुनिया न्यूज पाकिस्तान


लाहौर (पंजाब) पाकिस्तान, 23 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। पुलिस ने छह नेशनल असेंबली और सात पंजाब असेंबली सीटों पर होने वाले मतदान के लिए 20 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा का कड़ा घेरा तैयार किया गया है।

दुनिया न्यूज और एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में 20,000 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने कहा कि पंजाब पुलिस मतदाताओं को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि 2,792 मतदान केंद्रों में 408 सर्वाधिक संवेदनशील और 1,032 को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन पर खास निगरानी रखी जाएगी।

चुनाव अधिकारियों का कहना है कि आज नेशनल असंबेली-18 हरिपुर, फैसलाबाद की दो सीटें (नेशनल असंबेली-104 और नेशनल असंबेली-96), नेशनल असंबेली-129 लाहौर, नेशनल असंबेली-143 सरगोधा, और नेशनल असंबेली-185 डेरा गाजी खान के अलावा प्रांतीय असेंबली की की सात सीटों पीपी-203 साहीवाल और पीपी-269 मुजफ्फरगढ़, पीपी PP-73 सरगोधा, पीपी-87 मियांवाली, और फैसलाबाद की तीन सीटें पीपी-15,पीपी-98, और पीपी-116 में मतदान की पूरी तैयारी कर ली गई है। संघीय सरकार ने जरूरत पड़ने पर सेना को बुलाने को मंजूरी दी दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags