दिल्लीः 5.92 करोड़ की पैन-इंडिया इनवेस्टमेंट ठगी का किया पर्दाफाश, 4 आरोपित गिरफ्तार

23 Nov 2025 11:10:01

नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल यूनिट ने ऑनलाइन इनवेस्टमेंट के नाम पर हुई 5.92 करोड़ की बड़ी ठगी का भंडाफोड़ करते हुए चार मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह देशभर में हुई कई साइबर ठगी शिकायतों से जुड़ा हुआ था और पुलिस ने इनके खातों से 1.1 करोड़ से अधिक की ठगी की राशि का पता लगाया है।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने रविवार को बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक पर एक महिला ने उससे संपर्क किया। महिला ने खुद को मुंबई की ग्लोबल ट्रेडर्स नामक जुड़ी कंपनी का अधिकारी बताती थी। अगले दो महीनों में पीड़ित से “हाई-रिटर्न ट्रेडिंग अकाउंट” में निवेश करने के नाम पर 5,92,44,480 रुपये ठग लिए गए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर केस मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार जांच में सामने आया कि ठगी की रकम को 33 अलग-अलग बैंक खातों में बांटा गया और फिर कई परतों में ट्रांसफर कर मनी-लॉन्ड्रिंग की गई, ताकि असली स्रोत छिपा रहे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त मामले में चार आरोपितों अनस अंसारी (22), मोहम्मद कैफ (22), अकिब (40) और मोहम्मद दानिश (22) को गिरफ्तार किया। सभी आरोपित हल्द्वानी (उत्तराखंड) के रहने वाले हैं और ठगी से जुड़ी रकम को अलग-अलग खातों में घुमाने और नकद में बदलने का काम करते थे।

पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़ा गया अनस अंसारी अपने बैंक खातों का इस्तेमाल करवाता था और एटीएम से रकम निकाल कर कमीशन पर कैश सौंपता था। जबकि मोहम्मद कैफ ने कई बैंक खाते दिए थे। यह ठगी की रकम निकाल कर हैंडलर्स तक पहुंचाता था। वहीं, अकिब ने अपना बंधन बैंक खाता गिरोह को दिया हुआ था। इसके अलावा वह ओटीपी और अकाउंट एक्सेस शेयर करता था। मोहम्मद दानिश भी नेटवर्क का अहम हिस्सा था। वह दुबई स्थित हैंडलर के लिए खाते उपलब्ध कराता था और मनी-लॉन्ड्रिंग नेटवर्क में कैश वितरण और निकासी का काम संभालता था।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Powered By Sangraha 9.0