जम्मू कश्मीर में पहली बार चूना पत्थर के सात ब्लॉक की होगी नीलामी

23 Nov 2025 20:24:00
खान मंत्रालय के जारी लोगो का  प्रतीकात्‍मक चित्र


-जम्मू-कश्मीर पहले चूना-पत्थर ब्लॉक नीलामी रोड शो का करेगा आयोजन

नई दिल्‍ली, 23 नवंबर (हि.स)। जम्मू और कश्मीर में सोमवार को पहली बार चूना पत्थर के कुल सात ब्लॉक की नीलामी की जाएगी। इस कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी करेंगे। इसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

खान मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, “जम्मू- कश्मीर में चूना पत्थर खनिज खंडों की यह पहली नीलामी 24 नवंबर को जम्मू में औपचारिक रूप से शुरू होगी।” इन खनिज भंडारों को जी3 और जी4 अन्वेषण चरणों के तहत वर्गीकृत किया गया है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी करेंगे।

मंत्रालय ने कहा, “ यह केंद्र शासित प्रदेश में खनन ब्लॉक की पहली नीलामी भी है, जो पारदर्शिता, प्रतिस्पर्धात्मकता और खनिज क्षेत्र में सतत विकास की दिशा में बदलाव को दर्शाती है।” इसके लिए अनंतनाग, राजौरी और पुंछ जिलों में लगभग 314 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले कुल सात चूना-पत्थर ब्लॉक की पहचान की गई है।

खान मंत्रालय ने कहा कि इस पहल से स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार सृजन, राजस्व वृद्धि, औद्योगिक विस्तार और नयी आर्थिक अवसरों के मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है, जिससे जम्मू-कश्मीर के विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा और विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय दृष्टिकोण में योगदान होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0