दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल बने भारतीय टीम के कप्तान

23 Nov 2025 18:10:01
टीम


नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी गई है।

नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। भारत की वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी। इससे वो अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। इसी कारण राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

टीम में अनुभवी खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ युवा खिलाड़ियों ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टीम में जगह दी गई है।

दोनों टीमों के बीच 30 नवंबर को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा। इसके बाद 3 दिसंबर को दूसरा और 6 दिसंबर को तीसरा मैच खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Powered By Sangraha 9.0