जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान सोमवार से पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) के पांचवें संस्करण की मेजबानी करने जा रहा है। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), राजस्थान सरकार और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद (RSSC) के संयुक्त तत्वावधान में 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाली यह बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता सात शहरों जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर में आयोजित की जाएगी।
करीब 5000 खिलाड़ी और 230 से अधिक विश्वविद्यालय इस बार 24 खेलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे। कैनोइंग, कायाकिंग, साइक्लिंग और बीच वॉलीबॉल जैसे नए खेलों के जुड़ने से KIUG 2025 और अधिक व्यापक और प्रतिस्पर्धी हो गया है। यह युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय का प्रमुख आयोजन है, जिसमें देश के सबसे प्रतिभाशाली विश्वविद्यालय खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा, “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत की उभरती प्रतिभाओं का जीवंत उत्सव हैं। जैसे-जैसे देश एशियाई खेल 2026 और आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स की ओर बढ़ रहा है, KIUG 2025 वैश्विक स्तर के चैंपियन तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि खेलो इंडिया का ढांचा यह सुनिश्चित करता है कि हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए जरूरी संसाधन और समर्थन मिले।
इस बार कई बड़े खिलाड़ी भी मैदान में उतरेंगे। इनमें दो बार के ओलंपियन श्रीहरि नटराज, ओलंपियन तीरंदाज भजन कौर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी परनीत कौर, एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और विश्व चैंपियन अदिति गोपीचंद स्वामी शामिल हैं। जैन यूनिवर्सिटी के नटराज छह स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। उन्होंने KIUG को युवा खिलाड़ियों के लिए ‘बेहतरीन मंच’ बताया।
राजस्थान के युवा मामले और खेल मंत्री तथा ओलंपिक रजत पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि हर युवा अपनी प्रतिभा को निखार सके। KIUG 2025 वही मंच है, जहाँ 5000 खिलाड़ी समान अवसरों के साथ कौशल की प्रतिस्पर्धा में उतरेंगे। खेल न सिर्फ पदक दिलाते हैं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक भी बनाते हैं।”
पिछली बार चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 66 पदकों के साथ शीर्ष पर रही थी, जबकि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर थीं। इस बार भी खिलाड़ियों में उत्साह और उम्मीदों का नया जोश देखने को मिल रहा है।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 राजस्थान को न सिर्फ एक भव्य आयोजन की जिम्मेदारी दे रहे हैं, बल्कि देश के नए खेल सितारों को चमकने का सुनहरा अवसर भी प्रदान कर रहे हैं।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय