विवाह पंचमी महोत्सव के चौथे दिन भगवान राम और सीता का तिलकोत्सव संपन्न

23 Nov 2025 19:20:01
जनकपुरधाम में आयोजित तिलक उत्सव


काठमांडू, 23 नवंबर (हि.स.)। सीताराम विवाह पंचमी महोत्सव के चौथे दिन रविवार को तिलकोत्सव मनाया गया। जनकपुरधाम स्थित जानकी मंदिर से एक हज़ार एक सामान लेकर साधु-संतों की टोली राम मंदिर पहुंची और विधिवत कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

विवाह से पूर्व वधू पक्ष की ओर से भार लेकर पहुंचकर तिलक लगाने की परंपरा को तिलकोत्सव कहा जाता है। दही-चुरा, खीर-पूरी, विभिन्न मिठाइयां, फल-फूल, वस्त्र आदि से युक्त 1001 भार जानकी मंदिर से बाजा–गाजा के साथ राम मंदिर पहुंचाए गए और तिलकोत्सव मनाया गया। माता सीता की तरफ से जानकी मंदिर से निकले इस भार का नेतृत्व अर्थात राजा जनक की भूमिका जानकी मंदिर के सहमहंत रामरोशन दास ने निभाई।

सप्ताहव्यापी विवाह पंचमी महोत्सव के तीसरे दिन जनकपुर के ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान (12 बीघा) में धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया था। पंचमी महोत्सव के पांचवें दिन सोमवार को राम और जानकी का मटकोर तथा मुख्य दिवस मंगलवार को जानकी और भगवान राम का विवाह समारोह सम्पन्न किया जाएगा। इसके बाद बुधवार को रामकलेवा के साथ विवाह पंचमी महोत्सव का समापन होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0