मप्र के हरदा में पटरी से उतरी टावर वैगन, मुंबई-इटारसी रूट पर कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

23 Nov 2025 15:29:00
हरदा में पटरी से उतरी टावर वैगन


हरदा, 23 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के हरदा में रेलवे स्टेशन पर डबल फाटक के पास डाउन ट्रैक पर रविवार सुबह एक टावर वैगन पटरी से उतर गई। इसके बाद मुंबई से इटारसी की ओर जाने वाली वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं। टावर वैगन के पटरी से उतरने से डाउन ट्रैक पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जानकारी पर रेलवे का तकनीकी अमला मौके पर पहुंचा और सुधार कार्य शुरू किया। करीब साढ़े 6 घंटे की मशक्कत के बाद वैगन के पहियों को पटरी पर चढ़ाया गया।

जानकारी के अनुसार, हरदा जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह करीब 7:30 बजे एक ओएचई टावर वैगन पटरी से उतर गई। इस कारण मुंबई से इटारसी की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। इस हादसे के बाद डाउन ट्रैक पर कई ट्रेनों को हरदा स्टेशन से कुछ दूर पहले रोक दिया गया। हादसे के तुरंत बाद रेलवे ने सुधार कार्य शुरू कर दिया। घटना स्थल पर ब्लाक लगाकर सीएनडब्ल्यू इटारसी की टीम वैगन को हटाने पहुंची थी। जेसीबी ओर फराना मशीन से काफी कोशिश के बाद भी वैगन नहीं उठा। इसके बाद इटारसी से हाइड्रोलिक मशीन बुलाई गईं जिससे वैगन को उठाया और पटरी पर चढ़ाया और इसके बाद ट्रैक को चालू कर दिया गया है।

टावर वैगन को वापस पटरी पर लाने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों सहित करीब 100 कर्मचारी कार्य में जुट रहे। इस बीच डाउन की तरफ से आने वाली ट्रेनों को अप ट्रैक से निकाला गया, इस कारण अप लाइन पर चलने वाली ट्रेन भी प्रभावित हुई। इस घटना से मुंबई-हावड़ा मेल, जनता एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस समेत मुंबई से इटारसी और दिल्ली की ओर जाने वाली 50 से अधिक ट्रेनें हरदा से पहले ही अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गईं थी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, छोटे स्टेशनों पर रुकी यात्री गाड़ियों में बैठे लोगों के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था कराई गई। घटना स्थल पर पहुंचे एडीआरएम योगेंद्र बघेल ने बताया कि सुधार कार्य करने के बाद ट्रैक को चालू कर दिया गया है। ओएचई निरीक्षण यान के पटरी से उतरने को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी गई है। जिसमें जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। -------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Powered By Sangraha 9.0