
वाशिंगटन, 23 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। इस बार हालात बेहद गंभीर लग रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने शनिवार को वेनेजुएला की राजधानी काराकस पर युद्ध की चेतावनी संबंधी पर्चे गिराने की संभावना पर चर्चा की। अमेरिका वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि रविवार को मादुरो का 63वां जन्मदिन है। सभी चाहते हैं कि इसी अवसर पर काराकस में पर्चे गिराए जाएं। सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में अमेरिका ने कई तरीकों से मादुरो पर दबाव बढ़ाया है। इलाके में बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती की गई है। कैरिबियन और ईस्टर्न पैसिफिक में कथित ड्रग बोट्स पर हमले किए गए हैं। ट्रंप ने पिछले सोमवार को कहा था कि वेनेजुएला में अगर सैनिकों को भेजने की जरूरत होगी तो वह इसमें पीछे नहीं हटेंगे। इसके बाद मादुरो ने कहा था कि वह सामना करने के लिए तैयार हैं। पिछले महीने ट्रंप ने पुष्टि की थी उन्होंने सीआईए (सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी) को वेनेजुएला में जाकर गोपनीय अभियान शुरू करने की इजाजत दी है।
पेंटागन ने सितंबर की शुरुआत से अब तक कम से कम 21 हमले किए हैं, जिनमें कम से कम 80 लोग मारे गए हैं। युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने कहा है कि ये हमले कार्टेल और ड्रग तस्करों पर किए गए। अभी इस इलाके में करीब 15,000 अमेरिकी सैनिक हैं। एक अधिकारी ने पिछले हफ्ते कहा था कि पश्चिमी अटलांटिक में अमेरिका के चार मिलिट्री जहाज हैं, जिनमें दुनिया का सबसे एडवांस्ड एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड और तीन गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर शामिल हैं। इस अधिकारी ने कहा कि कैरिबियन में सात और मिलिट्री जहाज हैं। प्यूर्टो रिको में भी कई दर्जन यूएस फाइटर जेट तैनात हैं।
साल 2013 से वेनेजुएला का नेतृत्व कर रहे मादुरो को उस समय वैश्विक आलोचना का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने जुलाई 2024 के चुनाव में जीत का ऐलान किया। सनद रहे नतीजों में वह भारी मतों के अंतराल से अपने प्रतिद्वंद्वी से चुनाव हार गए थे। अमेरिका मादुरो को राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता नहीं देता। ट्रंप प्रशासन का उन पर एक कार्टेल चलाने का आरोप है। अमेरिका उनकी गिरफ्तारी में मदद करने वाली जानकारी देने वाले को 50 मिलियन डालर का इनाम देने की पेशकश कर चुका है।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच बढ़ते सैन्य और राजनीतिक तनाव के बीच अमेरिकी फेडरल एविएशन प्रशासन ने वेनेजुएला के ऊपर उड़ान भरने को खतरनाक बताते हुए सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। इस चेतावनी के तुरंत बाद तीन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने शनिवार को वेनेजुएला से अपनी उड़ानें रद्द कर दीं। इससे संकेत मिलता है कि वेनेजुएला में अस्थिरता और तनाव बढ़ रहा है। मादुरो का कहना है कि अमेरिका उन्हें सत्ता से हटाना चाहता है और वेनेजुएला की जनता और सेना इसका जवाब देगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद