फिल्म उद्योग का एक चमकता सितारा चला गया: मुख्यमंत्री फडणवीस

24 Nov 2025 18:46:01
फाईल फोटो: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस


मुंबई, 24 नवंबर (हि.स.)। मशहूर अभिनेता और पद्म भूषण से सम्मानित धर्मेंद्र के निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और सांस्कृतिक कार्यमंत्री आशीष शेलार ने गहरा दुख जताया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मुंबई में कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सुनहरे दौर की शुरुआत करने वाले चमकते सितारे दिग्गज एक्टर पद्म भूषण धर्मेंद्र का निधन अत्यंत दुखद है। दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, जिन्होंने एक सपनों वाले युवा हीरो से लेकर एक सख्त दिमाग वाले हीरो तक और बाद में बॉलीवुड के 'ही-मैन' के रूप में पहचाने जाने वाले हर रोल को बखूबी निभाया, जिसे फिल्म प्रेमी हमेशा याद रखेंगे।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का सफर अनोखा रहा है। ब्लैक एंड व्हाइट दौर से लेकर रंगीन और हाल के टेक्नोलॉजी वाले मॉडर्न ट्रेंड तक, वे एक्टिव रहे। वे फिल्म इंडस्ट्री के सुनहरे दिनों से लेकर आज तक, उसमें हुए बदलावों के अहम गवाह रहे। एक हीरो के तौर पर उन्होंने एक युवा हीरो से लेकर सपनों के हीरो तक, अलग-अलग फिल्मों में निभाए गए रोल को अपनी एक्टिंग से आइकॉनिक बनाया।

फडणवीस ने कहा कि फिल्म शोले के ऑन-स्क्रीन हीरो की तरह, वे असल जिंदगी में भी एक दोस्त थे। वे एक नेक दिल और पुरानी तथा नई पीढिय़ों को जोडऩे वाले, कई लोगों के लिए एक सहारा और गाइड करने वाले इंसान के तौर पर जाने जाते थे। वे इस फील्ड में भी अपनी सीनियारिटी उतनी ही दरियादिली से दिखाते थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बीच उन्होंने लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद के रूप में बीकानेर का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन उन्होंने फिल्म उद्योग और अभिनय को अधिक प्राथमिकता दी और इस क्षेत्र में प्रयोग किए। उन्होंने तीन सौ से ज़्यादा फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल किए। उनके नाम एक ही साल में नौ हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड भी है। वे अपनी ज़िंदगी के आखिरी पल तक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहे। उनके जाने से, हमारी फिल्म इंडस्ट्री का गोल्डन एज मनाने वाला एक स्टार चला गया।

भारतीय सिनेमा के शानदार दौर का अंत हो गया: उपमुख्यमंत्री अजीत पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के निधन से भारतीय सिनेमा के एक शानदार दौर का अंत हो गया है और एक्टिंग के 'ही-मैन' समय के पर्दे से आगे चले गए हैं।

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि धर्मेंद्र की एक्टिंग नेचुरल, सिंपल और इमोशनली पावरफुल थी। 'शोले', 'चुपके चुपके', 'अनुपमा', 'सत्यकाम', 'दिल्लगी' जैसी कई फिल्मों में उनके रोल आज भी दर्शकों के जेहन में जिंदा हैं। खासकर 'शोले' में उनका निभाया 'वीरू' का रोल फैंस के जेहन में अमर है। धर्मेंद्र का फिल्मी सफर कड़ी मेहनत, लगन और कला की दुनिया के लिए बिना किसी स्वार्थ के प्यार की निशानी है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से कई पीढिय़ों के दर्शकों को सच्ची खुशी दी। उनके जाने से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।

'ही-मैन' का जाना दुखद है : सांस्कृतिक कार्यमंत्री आशीष शेलार

महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कार्यमंत्री आशीष शेलार ने कहा कि इंडियन सिनेमा के जाने-माने एक्टर पद्म भूषण धर्मेंद्र के निधन की खबर बहुत दुखद है। अपनी हैंडसम पर्सनैलिटी, असरदार डायलॉग स्टाइल और दिल को छू लेने वाली एक्टिंग से उन्होंने इंडियन सिनेमा में एक अलग जगह बनाई। 300 से ज़्यादा फिल्मों में दमदार रोल निभाकर उन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया और बॉलीवुड के 'ही-मैन' के तौर पर एक अलग पहचान बनाई। भले ही आज एक सुनहरा दौर खत्म हो गया हो, लेकिन धर्मेंद्र की एक्टिंग और वैल्यूज़ की अमिट छाप हमेशा हमारी यादों में रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Powered By Sangraha 9.0