लाल किला समागम में अमित शाह ने गुरु तेग बहादुर साहिब को अर्पित की श्रद्धांजलि

24 Nov 2025 23:06:01
दिल्ली के लाल किला मैदान में जारी श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समागम में  पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह


नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के लाल किला मैदान में जारी श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन-दिवसीय भव्य समागम में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहुंचकर गुरु साहिब को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, कपिल मिश्रा, सिख समाज के गणमान्य लोग व भारी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।

समागम में गृह मंत्री ने गुरु ग्रंथ साहिब को नमन किया और श्रद्धालुओं से मुलाकात कर इस समागम को धार्मिक आस्था व श्रद्धा के लिए अतुलनीय कहा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस आयोजन को ऐतिहासिक और प्रेरणादायी बताया और कहा कि जब दिल्ली में इस तीन दिवसीय समागम के आयोजन का विचार किया गया था, तब हमें अनुमान नहीं था कि संगत का इतना अपार आशीर्वाद और गुरु साहिब की कृपा इस रूप में प्राप्त होगी। आज इस विशाल पंडाल में लाखों श्रद्धालुओं को उपस्थित देखकर खूब हर्ष हो रहा है कि लाखों श्रद्धालु आज भी गुरु तेग बहादुर साहिब के सर्वोच्च बलिदान को अपने हृदय में संजोए हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल किला, जिसने कभी गुरु साहिब की शहादत देखी, औरंगज़ेब का अत्याचार देखा तथा भाई सती दास जी, भाई मति दास जी और भाई दयाला जी की कुर्बानियां देखीं, आज वही लाल किला लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और समर्पण का साक्षी बन रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की शहादत को देश कभी भूला नहीं है और न कभी भूलने देगा। इसी उद्देश्य से दिल्ली सरकार पूरे वर्ष राजधानी के विभिन्न हिस्सों में गुरु साहिब के उपदेशों और महान बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी।

उन्होंने कहा कि लाल हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसे प्रेरणादायी आयोजन वर्षभर होते रहें, ताकि गुरु साहिब के मानवीय संदेश हर परिवार, हर बच्चे तक पहुंच सकें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हाल ही में दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। उस समय हमारे मन में यह चिंता थी कि क्या यह कार्यक्रम सुचारु रूप से हो पाएगा। लेकिन माननीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिया और कहा कि वे स्वयं आकर गुरु साहिब के दर पर मत्था टेकेंगे। आज उनका यहां आगमन और श्रद्धांजलि इस आयोजन के लिए बड़ा संबल है।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा समस्त सहयोगी संस्थाओं का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पिछले दो महीनों से निरंतर इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

समागम में आज भी श्रद्धालुओं का प्रवाह निर्बाध जारी रहा और हजारों की संख्या में संगत लगातार लाल किला मैदान पहुंचती रही। श्रद्धालु गुरु साहिब के पावन स्वरूप की परिक्रमा, शब्द-सुमिरन और अरदास में सहभागी बने। दिल्ली की सिख संगत तथा आम नागरिकों ने इस आयोजन को ‘पहली बार देखा गया अद्वितीय अनुभव’ बताया, जहां भक्ति, अनुशासन और आध्यात्मिक ऊर्जा एकसाथ दिखाई दे रही है।

विशाल लंगर की सेवा मानवता और समर्पण का अनूठा उदाहरण बनी हुई है। स्वयंसेवक दिन-रात सेवा में लगे हैं और सभी वर्गों के लोग इसे प्रसाद-भाव से ग्रहण कर रहे हैं। इसी प्रकार स्थापित विशेष म्यूजियम में गुरु गोविंद सिंह साहिब के जीवन और गौरवगाथा को दर्शाने वाले दुर्लभ दस्तावेज, चित्र और संस्मरण श्रद्धालुओं को इतिहास की प्रेरक यात्रा से जोड़ रहे हैं। शाम को आयोजित लाइट-एंड-साउंड शो में गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत का अद्भुत प्रस्तुतीकरण श्रद्धालुओं को भावविभोर कर रहा है।

इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व कैबिनेट मंत्रियों का सम्मान किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Powered By Sangraha 9.0