
बड़ौत, 24 नवंबर (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में बागपत जिले में बड़ौत रेलवे स्टेशन से दिल्ली–शामली के बीच दो नई मेमू ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया तथा दिल्ली–शामली सेक्शन का दोहरीकरण करने और दिल्ली–सहारनपुर रूट को मेन लाइन के रूप में विकसित करने की घोषणा की।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी, सांसद राजकुमार सांगवान, पूर्व सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, एमएलसी मोहित बेनीवाल, विधायक कृष्ण पाल मालिक तथा बड़ौत नगर पालिका की अध्यक्ष बबीता तोमर उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में उमड़े विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा और कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नई मेमू सेवाओं से दिल्ली और शामली के बीच रोजाना यात्रा करने वाले लोगों, छात्रों, किसानों और पेशेवरों को तेज और सुविधाजनक आवागमन का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि शामली स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 25 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है, जबकि शामली–बागपत क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग आज इन दो मेमू ट्रेनों के शुभारंभ से पूरी हो गई है।
वैष्णव ने कहा कि दिल्ली–बागपत–शामली–सहारनपुर रूट को पिछले वर्षों में पूरी तरह विद्युतीकृत किया गया है और कई हिस्सों में ट्रेन की गति सीमा बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही दिल्ली–शामली सेक्शन को दोहरी लाइन में बदला जाएगा और दिल्ली–सहारनपुर रूट को मेन लाइन के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पर नई लूप लाइनें और क्रॉसिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं।
रेल मंत्री के दिल्ली–शामली खंड के दोहरीकरण की घोषणा करते ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने गर्मजोशी से तालियां बजाकर स्वागत किया। मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पूरी करने के लिए उनका आभार जताया।
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद उत्तर प्रदेश में 5272 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं, जो स्विट्ज़रलैंड के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है। प्रदेश में रेलवे लाइनों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है। इसी अवधि में 1460 फ्लाईओवर और रोड अंडर ब्रिज, यात्रियों की सुविधा के लिए 154 लिफ्ट, 156 एस्केलेटर, तथा 771 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। वर्तमान में प्रदेश में 34 वंदे भारत एक्सप्रेस तथा 26 अमृत भारत एक्सप्रेस संचालित की जा रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री वैष्णव और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने बड़ौत में स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन भी किया। यह केंद्र क्षेत्र के युवाओं को आधुनिक प्रशिक्षण, रोजगार उन्मुख कौशल और बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील कुमार
हिन्दुस्थान समाचार