यूक्रेन समर्थन पर दिसंबर समिट में यूरोप को ‘महत्वपूर्ण फैसले’ लेने होंगे: आयरलैंड के प्रधानमंत्री

24 Nov 2025 23:30:01

डबलिन, 24 नवंबर (हि.स.)। आयरलैंड के प्रधानमंत्री मीकाल मार्टिन ने कहा है कि आने वाले दिसंबर में होने वाला यूरोपीय संघ का शिखर सम्मेलन यूक्रेन को समर्थन और उसके भविष्य के वित्तपोषण से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसलों के लिए निर्णायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि यूरोपीय नेताओं के सामने “महत्वपूर्ण निर्णय” लेने की जिम्मेदारी है।

मार्टिन ने आज यूक्रेन के शांति-योजना पर हुई ईयू चर्चाओं के बाद बताया कि दिसंबर की बैठक “एक अहम पल और अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक” होगी, जहां यूरोप को अपने योगदान को ठोस रूप में सामने रखना होगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक से पहले काफी तैयारी और काम किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि आज की बैठक में नेताओं के बीच “अच्छी और सकारात्मक चर्चा” हुई, लेकिन उसकी वास्तविक प्रगति दिसंबर समिट में ही दिखाई देगी।

आयरिश प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को लेकर यूरोपीय नेताओं में मजबूत समर्थन दिखाई दिया है। उन्होंने कहा कि “उन्हें उनकी वार्ताओं और प्रयासों में समर्थन जारी रखना महत्वपूर्ण है।”

मार्टिन ने यह भी जोर दिया कि यूरोप इस शांति-चर्चा का स्वाभाविक हिस्सा है क्योंकि कई प्रमुख मुद्दे सीधे यूरोपीय संघ से जुड़े हैं- यूक्रेन के दीर्घकालिक वित्तपोषण, यूरोपीय संघ की सदस्यता प्रक्रिया और युद्ध के बाद की सुरक्षा रूपरेखा। उन्होंने कहा कि यूरोप इन सभी मुद्दों पर “सक्रिय भूमिका” निभा रहा है और आगे भी निभाता रहेगा।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0