
-विश्व प्रसिद्ध नंदादेवी राजजात यात्रा के बारे में दी जानकारी
देहरादून, 24 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय ने बताया कि देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों ने उत्तराखंड में विभिन्न भाषाओं के फिल्म के शूटिंग के लिए दिखाई रुचि दिखाई है।फिल्म लाइन से जुड़़े लाेगाें काे राज्य की फिल्म नीति के बारे में जानकारी दी गई। इन लाेगाें काे विश्व प्रसिद्ध नंदादेवी राजजात यात्रा के बारे में भी जानकारी दी गई।
नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय ने एक बयान जारी कर बताया कि गोवा में 20 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के वेव्स फिल्म बाजार-2025 में उत्तराखंड पवेलियन फिल्म निर्माताओं एवं निर्देशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। उत्तराखंड पवेलियन में देश विदेश के फिल्म निर्माता और निर्देशकों ने राज्य की फिल्म नीति के बारे में जानकारी ली गई। इनमे बंगाली, तमिल, मलयालम,गुजराती, मराठी आदि भाषाओं के फिल्म निर्माता भी उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग में रुचि दिखाई है। उन्होंने बताया कि इन फिल्म निर्माताओं राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले सहयोग एवं सुविधाओं की सराहना की। कई विदेशी फिल्म निर्माता और निर्देशकों ने उत्तराखंड में शूटिंग करने पर सहमति भी दी है। उन्हाेंने बताया कि आगामी वर्ष-2026 में होने वाली राजजात यात्रा के बारे में भी फिल्म निर्माताओं को जानकारी दी गई, कई विदेशी फिल्म मेकर ने डॉक्यूमेंट्री शूट करने की बात कही है।
डॉ. उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों का ही परिणाम है कि आज उत्तराखंड की फिल्म नीति की सराहना देश दुनिया में हो रही है। उत्तराखंड पवेलियन में ऑस्ट्रेलियन फिल्म मेकर सुवीं ग्राहम ने बताया कि आगामी फरवरी माह में उत्तराखंड भ्रमण करने के दाैरान वे शूटिंग लोकेशन देखने आएंगी। इसके साथ ही फिल्म कला-हांगकांग, फिनलैंड वेगा, रूस, राज्य सिनेमा केंद्र-किर्गिस्तान, जेट्रो-जापान, न्यूजीलैंड फिल्म आयोग, शून्य गुरुत्वाकर्षण चित्र के प्रतिनिधियों ने राज्य की फिल्म नीति के बारे में जानकारी ली। अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माता और बॉम्बे बर्लिन फिल्म प्रोडक्शंस (बीबीएफपी) के सीईओ अरफ़ी लांबा ने भी राज्य की फिल्म नीति की सराहना की। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि विदेशी फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड लाया जाय। केन्द्रीय सूचना मंत्रालय के डायरेक्टर फिल्म्स राजेश कुमार शर्मा एवं उनकी टीम ने भी उत्तराखंड पवेलियन का भ्रमण किया गया और राज्य सरकार की फिल्म नीति की प्रशंसा की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार