बेरूत पर इजराइली हवाई हमले में हिज्बुल्लाह का सैन्य प्रमुख हैथम तबाताबाई ढेर

24 Nov 2025 00:23:00

बेरूत, 24 नवंबर (हि.स.)। इजराइल ने रविवार को दावा किया कि उसने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक टारगेटेड एयरस्ट्राइक में हिज्बुल्लाह के सैन्य प्रमुख (चीफ ऑफ स्टाफ) हैथम अली तबाताबाई को मार गिराया है। यह हमला हालिया दिनों में हुई सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई माना जा रहा है।

इजराइल के अनुसार, तबाताबाई हिज्बुल्लाह की कमान में महासचिव नईम कासिम के बाद दूसरे सबसे महत्वपूर्ण नेता थे। आईडीएफ (इजराइल डिफेंस फोर्सेज) ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि वे 1980 के दशक से संगठन से जुड़े हुए “अनुभवी और केंद्रीय ऑपरेटिव” थे। उन्होंने एलीट रदवान फ़ोर्स की कमान सहित कई महत्वपूर्ण पद संभाले और हिज़्बुल्लाह के सीरिया ऑपरेशंस का नेतृत्व भी किया।

युद्ध के दौरान, आईडीएफ के अनुसार, तबाताबाई को हिज्बुल्लाह के ऑपरेशंस डिवीजन का प्रमुख नियुक्त किया गया था, जहां वे संगठन की सैन्य स्थिति, रणनीतिक तैयारियों और फोर्स बिल्डअप की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 2024 के अंत तक, जब हिज्बुल्लाह का अधिकांश शीर्ष नेतृत्व मारा गया, तब तबाताबाई ने इजराइल के खिलाफ लड़ाई का वास्तविक नेतृत्व किया। नवंबर 2024 में संघर्ष समाप्त होने के बाद उन्हें आधिकारिक तौर पर सैन्य प्रमुख (चीफ ऑफ स्टाफ) नियुक्त किया गया था।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मिसाइल हमले ने एक नौ मंजिला इमारत की तीसरी और चौथी मंजिलों को निशाना बनाया। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएनए ने बताया कि हारेत ह्रैक क्षेत्र में इमारत पर तीन मिसाइल दागी गईं, जिससे वाहन और आसपास की संरचनाएं भी क्षतिग्रस्त हुईं।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक व्यक्ति के मारे जाने और 21 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।

वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि “आईडीएफ ने बेयरूत के हृदय में उस हिज्बुल्लाह सैन्य प्रमुख को निशाना बनाया, जो संगठन की सैन्य क्षमता और हथियार निर्माण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहा था।”

बयान के अनुसार, यह हमला प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निर्देश पर रक्षा मंत्री और आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ की सिफारिश के बाद किया गया।

इजराइल ने हाल के सप्ताहों में हिज्बुल्लाह पर हमले तेज कर दिए हैं, यह आरोप लगाते हुए कि संगठन एक वर्ष पुराने युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है और फिर से अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

इजराइल ने स्पष्ट किया है कि वह “किसी भी समय और कहीं भी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है।”

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0