
ढाका, 24 नवंबर (हि.स.)। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ढाका में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को महिला कबड्डी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में भारत ने चीनी ताइपे को 35–28 से मात देकर लगातार दूसरा वर्ल्ड कप जीत लिया। इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अंतरराष्ट्रीय कबड्डी में भारत की बादशाहत कायम है।
हरियाणा स्टीलर्स के मुख्य कोच मनप्रीत सिंह ने टीम की सराहना करते हुए कहा, “महिला टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया है, जिस पर पूरा देश गर्व कर सकता है। उनका आत्मविश्वास और टीमवर्क अद्भुत रहा। एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी होने के नाते मैं जानता हूं कि इस स्तर तक पहुंचना कितना कठिन है। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को ढेरों बधाइयाँ।”
भारत ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया। टीम ने अपने सभी ग्रुप मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उसने ईरान को 33–21 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी ओर, चीनी ताइपे ने भी ग्रुप चरण में बेहतरीन खेल दिखाया और सेमीफाइनल में मेज़बान बांग्लादेश को 25–18 से मात दी।
पुनेरी पलटन के मुख्य कोच अजय ठाकुर ने कहा, “ढाका में महिला टीम द्वारा लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतना भारत के लिए गर्व का क्षण है। फाइनल तक उनका दबदबा और फिर खिताब जीतना यह दर्शाता है कि पिछले कुछ वर्षों में महिला कबड्डी ने कितनी तरक्की की है। बांग्लादेश जैसे देश में वर्ल्ड कप का आयोजन यह भी दिखाता है कि कबड्डी का वैश्विक प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। उम्मीद है कि आने वाले सालों में यह गति और तेज होगी।”
इस बार टूर्नामेंट में कुल 11 देशों ने हिस्सा लिया, जो महिला कबड्डी के तेजी से बढ़ते वैश्विक विस्तार का प्रमाण है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे