
बोलोनिया, 24 नवंबर (हि.स.)। इटली ने रविवार को स्पेन को 2-0 से हराकर शानदार अंदाज़ में लगातार तीसरा डेविस कप खिताब अपने नाम किया। बोलोनिया में खेले गए फाइनल में इटली के लिए माटेयो बेरेटिनी और फ्लावियो कोबोली ने अपने-अपने सिंगल्स मैच जीते और टीम को चैंपियन बना दिया।
जोशीले घरेलू दर्शकों के समर्थन से उत्साहित बेरेटिनी ने पहले मुकाबले में पाब्लो कारेनो बुस्टा को 6-3, 6-4 से मात दी। इसके बाद कोबोली ने शानदार वापसी करते हुए जाउमे मुन्नार को 1-6, 7-6(5), 7-5 से हराकर टीम के लिए जीत पक्की कर दी।
यह जीत इटली का कुल चौथा डेविस कप खिताब है। इससे पहले टीम 1976, 2023 और 2024 में चैंपियन बनी थी। साथ ही, यह पहला मौका है जब 1971 के बाद किसी देश ने लगातार तीन डेविस कप खिताब जीते हों।
दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी इस फाइनल में नहीं खेले—स्पेन के कार्लोस अल्कराज तथा इटली के यानिक सिनर और लोरेंजो मुसेट्टी बाहर रहे। बावजूद इसके बेरेटिनी और कोबोली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की उम्मीदों को पूरा किया।
टीम के कप्तान फिलिपो वोलांड्री ने भावुक होकर कहा, “यह लगातार तीसरा खिताब है। मैं रो रहा हूं। पहले दो खिताबों पर नहीं रोया था। यह अविश्वसनीय है। हमारी टीम बहुत बड़ी है—सिनर, मुसेट्टी, अर्नाल्दी जैसे खिलाड़ी भी इसका हिस्सा हैं।”
बेरेटिनी का दमदार प्रदर्शन
पहले सेट में शुरुआती कुछ गेम कड़े रहे, लेकिन बेरेटिनी ने 5-3 की बढ़त लेते हुए सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी उन्होंने निर्णायक समय पर ब्रेक हासिल कर मैच 6-4 से जीत लिया।
29 वर्षीय बेरेटिनी ने मैच में 13 ऐस और 21 विनर लगाए। वह डेविस कप में लगातार अपनी 11वीं सिंगल्स जीत दर्ज कर गए।
बेरेटिनी ने कहा, “हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। यह एक बड़ा परिवार है। और अब चलो फ्लावियो, इसे खत्म करो!”
कोबोली की शानदार वापसी
दूसरे मुकाबले में मुन्नार ने 5-0 की बढ़त लेकर पहला सेट 6-1 से जीत लिया। लेकिन 23 वर्षीय कोबोली ने हार नहीं मानी और दूसरे सेट में कड़ा संघर्ष करते हुए सातवें सेट प्वाइंट पर सेट अपने नाम किया।
निर्णायक सेट में भी मुकाबला कांटे का रहा। कोबोली ने 6-5 पर ब्रेक हासिल कर मैच जीत लिया और पूरे स्टेडियम में जश्न का माहौल फैल गया।
कोबोली ने जीत के बाद कहा, “इस एहसास को बयां करना मुश्किल है। मैं इस रात को जीने का सपना देखता था। मुझे नहीं पता कि मैंने कैसे जीत लिया। आज मैं बस दिल से खेला और विश्व चैंपियन बन गया।”
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी टीम को बधाई देते हुए लिखा, “दृढ़ता, प्रतिभा और जुनून—इटली फिर डेविस कप का चैंपियन!”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे