मिनी ब्राजील के खिलाड़ियों में फुटबाल के प्रति निःस्वार्थ प्रेमः जर्मन कोच बीयर्सडॉर्फ

युगवार्ता    24-Nov-2025
Total Views |
मिनी ब्राजील के नाम से मशहूर ग्राम विचारपुर पहुंचे जर्मन कोच


मिनी ब्राजील के नाम से मशहूर ग्राम विचारपुर पहुंचे जर्मन कोच


जर्मन कोच ने जर्मनी में प्रशिक्षित फुटबॉल खिलाड़ियों के अभिभावकों से किया संवाद


- जर्मन कोच ने मिनी ब्राजील के खिलाड़ियों से संवाद कर जुनून और प्रतिभा की सराहना की

शहडोल, 24 नवंबर (हि.स.)। जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ ने कहा कि भारत के लिए ‘मिनी ब्राजील’ की उपमा अद्वितीय है। मिनी ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों में फुटबॉल के प्रति जो जुनून, हुनर और निःस्वार्थ प्रेम है, वह बेहद सराहनीय और प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि दुनिया में बहुत कम जगहों पर फुटबॉल के प्रति ऐसा निःस्वार्थ प्रेम देखने को मिलता है। यहाँ की प्रतिभा और उत्साह चार पीढ़ियो से लगातार जारी है, जो भारत के लिए गर्व की बात है।

जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ सोमवार को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थित मिनी ब्राजील के नाम मशहूर ग्राम विचारपुर पहुंचे थे। उन्होंने यहां खिलाड़ियों से संवाद किया। कोच बीयर्सडॉर्फ ने कहा कि ग्राम विचारपुर के कई खिलाड़ी जर्मनी में प्रशिक्षण के दौरान उनके मेहमान रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि “इन खिलाड़ियों ने जर्मनी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। युवा खिलाड़ियों और उनके कोचों पर मुझे गर्व है। उनकी सरलता, शांत स्वभाव, दयालुता और दूसरे देश के प्रति अपनापन मुझे बेहद प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि मिनी ब्राजील के खिलाड़ियों में मौजूद समर्पण और लगन उन्हें एक दिन एक अलग पहचान अवश्य दिलाएगी।

मिनी ब्राजील यानी ग्राम विचारपुर पहुंचने पर जर्मन कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ, कौशिक मौलिक एवं मैन्युअल स्केफर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान, नन्हे-मुन्ने फुटबॉल खिलाड़ियो और कोचों ने भारतीय परंपरा अनुसार हाथ जोड़कर अभिवादन व पुष्पगुच्छ भेंटकर का स्वागत किया। जर्मन कोच ने सभी फुटबॉल खिलाड़ियों व कोचों से परिचय प्राप्त किया और उनके उत्साह, समर्पण और प्रतिभा की सराहना की। इस अवसर पर सहायक खेल संचालक रईस अहमद, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अजय सोंधिया, राजीव श्रीवास्तव, अनिल सिंह कोच, लक्ष्मी सहीश, सीताराम सहीश रहीम खान, नीलेंद्र कुंडे, नरेश कुंडे, जसराम साहू, रजनी सिंह, पुष्पराज सिंह, मीडियाकर्मी एवं बड़ी संख्या में फुटबॉल खिलाडी और कोच उपस्थित रहे।

जर्मन कोच ने जर्मनी में प्रशिक्षित फुटबॉल खिलाड़ियों के अभिभावकों से किया संवाद

जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब के कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ ने ‘मिनी ब्राजील’ के नाम से प्रसिद्ध ग्राम विचारपुर के भ्रमण के दौरान जर्मनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ियों के परिवार जनों से मुलाकात की। कोच बीयर्सडॉर्फ जर्मनी में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों वीरेंद्र बैगा, लक्ष्मी सहीस और सानिया कुंडे के घर पहुंचे और उनके अभिभावकों से संवाद किया। उन्होंने खिलाड़ियों को विदेश भेजने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जर्मन कोच ने कहा कि “छोटे से गांव से निकलकर इतने होनहार खिलाड़ी देश-विदेश में अपनी प्रतिभा से नाम रोशन कर रहे हैं, यह बेहद गर्व की बात है।” अभिभावकों ने भी भारतीय परंपरा के अनुसार हाथ जोड़कर जर्मन कोच का अभिवादन किया और खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम जैसे अन्य विश्व स्तरीय मंचों में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर की फुटबॉल टीम को ‘मिनी ब्राजील’ कहकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई। प्रधानमंत्री जी के उल्लेख के बाद जर्मनी के प्रतिष्ठित क्लब FC Ingolstadt 4 क्लब ने विचारपुर के खिलाड़ियों और कोच को 4 से 12 अक्टूबर 2025 तक प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने में करने वाले विचारपुर से कुल पाँच खिलाड़ी और एक महिला प्रशिक्षक का चयन किया गया है। इनमें लक्ष्मी सहीस (कोच), सानिया कुंडे, सुहानी कोल, प्रीतम कुमार, वीरेंद्र बैगा, मनीष घसिया के नाम शामिल रहे। मिनी ब्राजील के नाम से पहचान बनाने वाला शहडोल का विचारपुर जहां के फुटबॉल खिलाड़ी अपने जुनून और प्रतिभा से मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Tags