'द राजा साब' से प्रभास का धमाकेदार गाना 'रिबेल' रिलीज

24 Nov 2025 12:24:00
प्रभास - फोटो सोर्स एक्स


प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द राजा साब' को लेकर दर्शकों में उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म मूल रूप से दिसंबर, 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन और रणनीतिक कारणों से मेकर्स ने इसकी तारीख आगे बढ़ा दी। दर्शकों के उत्साह में किसी तरह की कमी न आए, इसलिए निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'रिबेल' रिलीज कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही तहलका मचा दिया। यह गीत तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में जारी किया गया है और हिंदी वर्जन को सचेत टंडन ने अपनी आवाज दी है। गाने की बीट, विजुअल अपील और प्रभास के जबरदस्त डांस मूव्स ने इसमें जान डाल दी है।

हैदराबाद में हुआ शानदार लॉन्च

'रिबेल' को हैदराबाद के लोकप्रिय विमल 70 एमएम थिएटर में भव्य तरीके से लॉन्च किया गया। लॉन्च इवेंट में दिखाई गई वीडियो में प्रभास रंग-बिरंगे आउटफिट्स में एनर्जेटिक डांस करते नजर आए और इसी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रभास को लंबे समय बाद डांस नंबर में देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। प्रशंसकों का कहना है कि यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि प्रभास के पुराने 'डांसिंग स्टार' अवतार की शानदार वापसी है।

फिल्म की नई रिलीज डेट

लंबे इंतजार के बाद अब 'द राजा साब' 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स की मानें तो यह तारीख फिल्म के लिए अधिक रणनीतिक है और इसे एक बड़ी पैन-इंडिया रिलीज दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0