(अपडेट) उदयपुर में रॉयल वेडिंग समापन : ट्रंप जूनियर महिला मित्र संग अहमदाबाद रवाना

युगवार्ता    24-Nov-2025
Total Views |
उदयपुर में सजे रॉयल वेडिंग के रंग: जेनिफर लोपेज ने मंच पर बिखेरी चमक, ट्रम्प जूनियर सहित अंतरराष्ट्रीय हस्तियां झूमीं


-जेनिफर लोपेज, रामचरण और माधुरी दीक्षित भी लौटे

उदयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। पिछोला झील और सिटी पैलेस की भव्यता में तीन दिनों तक सजे हाई-प्रोफाइल रॉयल वेडिंग समारोह के बाद सोमवार दोपहर से मेहमानों की वापसी शुरू हो गई। भारतवंशी अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की पुत्री नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू के विवाह समारोह में शामिल हुए देश-विदेश के ज्यादातर अतिथि सोमवार शाम तक अपने चार्टर और कमर्शियल फ्लाइट के अनुसार उदयपुर से विदा हो गए। होटल लीला, लेक पैलेस और जग मंदिर में ठहरे मेहमानों का सुबह से लगातार चेक आउट जारी रहा।

सबसे अधिक चर्चा में रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, जो सोमवार शाम करीब 5 बजे अपनी गर्लफ्रेंड बेटीना एंडरसन के साथ होटल लीला पैलेस से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने चार्टर विमान से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी। रवाना होते समय ट्रंप जूनियर ने होटल और एयरपोर्ट स्टाफ से मुलाकात की तथा कई लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

इससे पहले हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज और डीजे ब्लैक कॉफी रविवार देर रात एक विशेष चार्टर से उदयपुर से निकल गए। जनाना महल में हुए ग्रैंड रिसेप्शन में जेनिफर लोपेज की लाइव प्रस्तुति इस रॉयल वेडिंग की मुख्य आकर्षण रही।

फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और साउथ स्टार रामचरण सोमवार को मुंबई लौटे। तीन दिवसीय उत्सव में माधुरी, नोरा फतेही और दीया मिर्जा ने मेहंदी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से माहौल को रंगीन बनाया, जबकि शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, जैकलीन फर्नांडीज़ और करण जौहर ने संगीत नाइट में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।

21 से 23 नवम्बर तक चले इस समारोह में 22 नवम्बर को बारात निकली, जिसमें दूल्हा जयपुर के हाथी ‘बाबू’ पर सवार होकर पहुंचा। रविवार को जग मंदिर पैलेस में दक्षिण भारतीय हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। ज्यादातर मेहमानों को लीला और लेक पैलेस से नावों द्वारा जग मंदिर ले जाया गया। तीन दिन की रौनक के बाद सोमवार को अंतिम मेहमानों के प्रस्थान के साथ रॉयल वेडिंग का समापन हो गया। बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स के साथ ट्रंप जूनियर की मौजूदगी ने उदयपुर को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया।

----

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Tags