जिनेवा, 24 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने रविवार को यूक्रेनी अधिकारियों के साथ हुई जिनेवा वार्ता को अब तक की “सबसे सार्थक और उत्पादक” बैठक बताया। रूबियो ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत रचनात्मक रही और शांति योजना पर महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
रूबियो ने प्रशासन की 28-बिंदुओं वाली शांति योजना का बचाव किया, जिसे अमेरिका में रूस के लिए रियायतें देने को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। प्रारूप के अनुसार, इस योजना में यूक्रेन द्वारा कुछ क्षेत्रों को रूस को सौंपना, नाटो में शामिल होने की आकांक्षा छोड़ना, और सेना के आकार पर सीमा शामिल है।
इसके बावजूद रूबियो ने इसे “बेहतरीन कार्य-प्रस्तुति” बताया और कहा कि यह योजना सभी संबंधित पक्षों के इनपुट पर आधारित है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी और यूक्रेनी प्रतिनिधि अलग तकनीकी बैठकों में योजना में समायोजन पर काम कर रहे हैं, ताकि मतभेदों को और कम किया जा सके।
रूबियो के अनुसार, इस योजना को अंतिम रूप देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की दोनों की स्वीकृति आवश्यक होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जिनेवा वार्ता में हुई प्रगति को देखते हुए दोनों नेताओं की मंजूरी मिलना संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि रूस की सहमति भी योजना को लागू करने के लिए अनिवार्य होगी।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय