मॉस्को की ओर आ रहे 8 यूक्रेनी ड्रोन को रूसी रक्षा प्रणाली ने मार गिराया

24 Nov 2025 20:13:00

मॉस्को, 24 नवंबर (हि.स.)। रूस ने सोमवार सुबह मॉस्को की ओर बढ़ रहे आठ यूक्रेनी ड्रोन मार गिराया, यह जानकारी मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने दी। यह हमला उस घटना के एक दिन बाद हुआ, जिसमें यूक्रेन ने राजधानी के पास स्थित शातुरा पावर और हीट स्टेशन को निशाना बनाकर हजारों लोगों की हीटिंग व्यवस्था बाधित कर दी थी।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि कुल 10 ड्रोन तीन क्षेत्रों मॉस्को, कालुगा और ब्रायंस्क में मार गिराए गए।

रविवार के हमले के बाद शातुरा शहर (जनसंख्या 33,000) में बैकअप पावर चालू करनी पड़ी और तापमान शून्य के आसपास पहुंचने के कारण मोबाइल हीटिंग यूनिट्स तैनात किए गए।

पिछले महीनों में यूक्रेन में रूसी हमलों के चलते कई क्षेत्रों में बिजली और हीटिंग बंद होने की घटनाएं बढ़ी हैं, जबकि यूक्रेन भी समय-समय पर रूस-नियंत्रित क्षेत्रों में ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हमले करता रहा है।

हालांकि अब तक यूक्रेन ने मॉस्को और उसके आसपास के 2.2 करोड़ से अधिक आबादी वाले क्षेत्र में कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0