
रायगढ़, 24 नवंबर (हि.स.)। धरमजयगढ़ के ऐतिहासिक दशहरा मैदान में आज सोमवार को विकासखंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन उत्साह, उमंग और खेल भावना के अद्भुत संगम के साथ संपन्न हुआ। ग्रामीण अंचलों की उभरती प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच देने वाले इस महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राधेश्याम राठिया शामिल हुए।
वहीं मुख्य अथिति ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने प्रेरक उद्बोधन में सांसद राठिया ने कहा कि “खेल न केवल शरीर को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि जीवन के उतार-चढ़ाव का सामना करने का साहस और अनुशासन भी प्रदान करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण अंचलों में छिपे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रकाश में लाने का सशक्त माध्यम बन चुका है।
उल्लेखनीय है कि सांसद राठिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मिशन और उसके तहत आयोजित सांसद खेल महोत्सव की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे युवाओं में खेल संस्कृति को नई दिशा मिली है। साथ ही उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शासकीय सेवाओं में अवसर प्रदान कर रही है, जिससे कई युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।
महोत्सव के दौरान खो-खो, कुश्ती, वॉलीबॉल, शतरंज, भारोत्तोलन, फुगड़ी, कबड्डी, गेड़ी दौड़, रस्सा-कस्सी, रस्सीकूद और तैराकी सहित विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। विजेता खिलाड़ी अब जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
वहीं कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रजनी राठिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष लीनव राठिया, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार, जनपद उपाध्यक्ष शिशु शशि, जनपद सदस्य सभापति विनय शर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगरनाथ यादव, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, जिला कार्यसमिति सदस्य महेश चैनानी, मण्डल अध्यक्ष भरत लाल साहू, महामंत्री भोगेश्वर बेहरा, जगदीश सरकार, पार्षद विजय यादव, टार्जन भारती सहित भाजपा पदाधिकारीगण और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
धरमजयगढ़ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी एसआर सिदार, जनपद अधिकारी मदन साहू, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी भरत लाल साहू, तहसीलदार हितेश साहू सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी एवं नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान