
नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में तेजी जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 86.16 अंक यानी 0.10 फीसदी उछलकर 85,318.08 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 28.00 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 26,096.15 पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में आज आईटी और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। वहीं एनर्जी और ऑटो शेयर्स में गिरावट है। आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेज खरीदारी से बाजार के सेंटीमेंट को मजबूती मिली है, जिससे शुरुआती कारोबार में सूचकांकों ने बढ़त दर्ज की। इसके विपरीत ऑटो सेक्टर के शेयर दबाव में रहे और लाल निशान में खुले, जिससे सेक्टर-वार रुझानों में स्पष्ट बंटवारा दिखा।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 400.76 अंक यानी 0.47 फीसदी लुढ़कर 85,231.92 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 124.00 अंक यानी 0.47 अंक फिसल कर 26,068.15 के स्तर पर बंद हुआ था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर