वीकेंड का फायदा उठाकर '120 बहादुर' ने बढ़ाई रफ्तार

24 Nov 2025 12:21:00
फरहान अख्तर - फोटो सोर्स एक्स


बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' ने सिनेमाघरों में अपनी रिलीज़ के तीन दिन पूरे कर लिए हैं। 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में फरहान के साथ राशि खन्ना भी अहम भूमिका में दिखाई देती हैं। रिलीज़ के पहले दिन फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, ओपनिंग कलेक्शन उम्मीदों से कम रहा, लेकिन वीकेंड आते-आते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ते हुए शानदार बढ़त दर्ज की है।

'120 बहादुर' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, '120 बहादुर' ने रिलीज़ के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया। फिल्म ने पहले दिन 2.25 करोड़ से अपनी शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन इसका कारोबार बढ़कर 3.85 करोड़ पहुंच गया। वीकेंड के उछाल के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 10.10 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, 80–90 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म को लागत निकालने के लिए अब भी लंबा सफर तय करना होगा।

फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ उन वीर सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि देती है, जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध में कठिन परिस्थितियों के बावजूद अदम्य साहस का परिचय दिया था। इस ऐतिहासिक लड़ाई में लगभग 3,000 चीनी सैनिकों के मुकाबले मात्र 120 भारतीय जवानों ने डटकर मोर्चा संभाला था।

फिल्म में फरहान मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ विवान भटेना, अंकित सिवाच, स्पर्श वालिया, एजाज खान, धनवीर सिंह और दिग्विजय प्रताप भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आते हैं। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रेजी’ घोष ने किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0