गुरुग्राम में खुला टाटा स्टारबक्स का 500वां स्टोर, स्थानीय कारीगरों ने तैयार की डिजाइन

24 Nov 2025 17:49:00
टाटा स्टारबक्स के गुरुग्राम स्टोर का जारी फोटो


टाटा स्टारबक्स के गुरुग्राम स्टोर का जारी फोटो


नई दिल्‍ली, 24 नवंबर (हि.स)। टाटा स्टारबक्स ने भारत में अपने 500वें स्टोर का उद्घाटन किया है। ये नया स्टारबक्स रिजर्व स्टोर हरियाणा के गुरुग्राम में खुला है। इसे स्थानीय कारीगरों की कलाकृतियों, टेक्सचर और डिजाइन से तैयार किया गया है, जो भारत की समृद्ध कॉफी विरासत को दर्शाता है।

गुरुग्राम स्थित नया स्टारबक्स रिजर्व स्टोर भारत का दूसरा रिज़र्व स्टोर है और स्टारबक्स की कॉफी विशेषज्ञता तथा डिजाइन फिलॉसफी को दर्शाता है, जहां क्राफ्ट, संस्कृति और स्थानीय कला मिलकर कॉफी को एक शानदार अनुभव में बदल देते हैं। इस स्टोर में स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार किए गए टेक्सचर और आर्टवर्क भारत की कॉफी उत्पादन विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत करते हैं। यह स्थान मेहमानों को कॉफी की कला और विज्ञान को गहराई से समझने का अवसर देता है, जहां स्टारबक्स की दुनियाभर से लाई गई रेयर और स्मॉल-लॉट कॉफी को सिफोन, पोर-ओवर और केमेक्स जैसे एडवांस्ड ब्रूइंग तरीकों से परोसा जाता है।

टाटा स्टारबक्स के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुशांत दाश ने कहा कि यह माइलस्टोन भारत की विकसित हो रही कॉफी संस्कृति को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्‍होंने कहा कि ‘500 वेज टू बिलॉन्ग’ कैंपेन उन समुदायों को समर्पित है, जिन्होंने स्टारबक्स को अपनाया। हर स्टोर, हर पार्टनर और हर ग्राहक ने तय किया है कि भारत कॉफी के जरिए कैसे जुड़ता है। दाश ने कहा गुरुग्राम में 500वें स्टारबक्स रिजर्व स्टोर का उद्घाटन हमारे इस वादे को और मजबूत करता है कि हम कप और बातचीत के माध्यम से लोगों को जोड़ने वाले अनुभव बनाते रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0