
लखनऊ, 24 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को कई प्रतिष्ठित इमारतों और स्कूल भवनों को उड़ाने की धमकीभरा एक पत्र मिली है। इसके बाद पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ ने सभी इमारतों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अपर पुलिस उपायुक्त मध्य (एडीसीपी) जितेंद्र दुबे ने बताया कि शहर के कई प्रतिष्ठान और इमारतों को 24 घंटे के भीतर बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र लूलू माल में मिला है। हालांकि इसमें किसी भी संगठन और व्यक्ति का नाम नहीं लिखा है। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से सभी इमारत और प्रतिष्ठान समेत रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही धमकी देने वालों की तलाश में सर्विलांस साइबर सेल को लगाया गया है। पुलिस ने जनता से भी यह अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, यदि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
धमकी मिलने के बाद एडीसीपी सेंट्रल जितेंद्र दुबे एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने पुलिस फोर्स और
डॉग स्क्वायड, बम निराेधक दस्ता के साथ चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने विधानसभा सहित कई जगहों पर डॉग स्क्वॉड, बीडीएस के साथ चेकिंग की, लेकिन कही भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक