(अपडेट) इजराइल का बेरूत में हिज्बुल्लाह के गढ़ पर धावा, आतंकी समूह की सैन्य शाखा का प्रमुख हेथम मारा गया, चार और ढेर

24 Nov 2025 05:54:01
बेरूत के दक्षिणी हारेट हरेक इलाके में 23 नवंबर को  एक रिहायशी इमारत में इजराइल के हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के सैन्य कमांडर की मौत की जगह पर बचाव दल जिंदा लोगों को ढूंढ रहे हैं। दाएं नजर आ रहा है हिज्बुल्लाह की सैन्य शाखा का प्रमुख कमांडर हेथम अली तबताबाई। यह फोटो हिज्बुल्लाह के मीडिया ऑफिस ने जारी किया।


बेरूत (लेबनान), 24 नवंबर (हि.स.)। इजराइल की सेना ने बुधवार को बेरूत के दक्षिणी हारेट हरेक इलाके में आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह के गढ़ पर हवाई हमला कर बड़ी कामयाबी हासिल की। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि उसके हमले में हिज्बुल्लाह के पांच आतंकवादी मारे गए। इनमें दुर्दांत हेथम अली तबताबाई भी शामिल है। आतंकवादी समूह की सैन्य शाखा के प्रमुख तबताबाई व चार अन्य के इजराइल के हमले में मारे जाने की पुष्टि हिज्बुल्लाह प्रवक्ता ने की है।

द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल की सेना ने जुलाई के बाद पहली बार बेरूत में पहला हवाई हमला कर आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के छक्के छुड़ा दिए। तबताबाई को ईरान-समर्थित आतंकी समूह के वरिष्ठता क्रम में महासचिव नईम कासिम के बाद दूसरे नंबर पर माना जाता था। हिज्बुल्लाह ने एक बयान में तबताबाई को महान जिहादी कमांडर बताया। तबताबाई के अलावा मारे गए चार आतंकवादियों में इब्राहिम अली हुसैन, रिफ़ात अहमद हुसैन, मुस्तफ़ा असद बरौ और कासिम हुसैन बरजावी शामिल हैं।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले में 28 लोग घायल भी हुए हैं। आईडीएफ ने कहा कि तबताबाई 1980 के दशक में हिज्बुल्लाह की सैन्य शाखा में शामिल हुआ था और उसने कई बड़े पद संभाले। वह एलीट राडवान फोर्स का कमांडर और सीरिया में हिज्बुल्लाह के ऑपरेशन का हेड रह चुका था। 2024 के आखिर में समूह के ज्यादातर प्रमुख कमांडरों के मारे जाने के बाद इसी ने इजराइल के खिलाफ मोर्चा संभाला।

यह हमला लेबनान में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम समझौते के 27 नवंबर, 2024 को लागू होने के लगभग ठीक एक साल बाद हुआ।

इजराइल ने कहा कि लेबनान सरकार आतंकी समूह के उल्लंघन को रोकने में नाकाम रही। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजराइल युद्धविराम समझौते के प्रति प्रतिबद्ध है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि तबताबाई के हाथ इजराइलियों और अमेरिकियों के खून से रंगे हैं। इजराइल हिज्बुल्लाह को दोबारा मजबूत नहीं होने देगा।

लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ आउन ने विश्व समुदाय से देश पर इजराइली हमलों को रोकने के लिए मजबूती से दखल देने की अपील की है। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने चैनल 12 को बताया कि वॉशिंगटन इस हमले से खुश है। हज्बुल्लाह के अनुसार, तबताबाई का जन्म 1968 में बेरूत में हुआ था। उसकी मां दक्षिणी लेबनानी और पिता ईरानी थे। वह दक्षिणी लेबनान में पला-बढ़ा और युवावस्था में कदम रखते ही समूह में शामिल हो गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0