
कोलकाता, 24 नवंबर (हि.स.)। भाजपा नेता और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर गंभीर दावा किया है। उन्होंने कहा भारत के सामाजिक विमर्श को प्रभावित करने के लिए वैश्विक स्तर पर संगठित साजिश रची जा रही है। मालवीय के अनुसार, एक्स के लोकेशन डिटेल्स दिखाए जाने की नई व्यवस्था के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
उन्होंने लिखा कि बड़ी संख्या में ऐसे हैंडल हैं, जो स्वयं को कांग्रेस समर्थक बताते हैं। हिंदू विरोधी बयानबाजाी करते हैं या जातिगत विभाजन फैलाने की कोशिश करते हैं। वह भारत से संचालित ही नहीं हो हैं। उन्होंने दावा किया कि इनमें से कई अकाउंट पाकिस्तान, बांग्लादेश, एशिया के अन्य देशों और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से चलाए जा रहे हैं।
मालवीय ने यह भी उल्लेख किया कि इन हैंडल्स ने अपनी पहचान छुपाने के लिए कई बार अपने यूज़रनेम बदले, जो अपने आप में संदेह पैदा करता है।
मालवीय ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह पूरा मामला संकेत देता है कि देश में फेक न्यूज फैलाकर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने, जातिगत और वैचारिक विभाजन गहरा करने और भारत के आंतरिक विमर्श को प्रभावित करने के लिए कॉर्डिनेटेड ग्लोबल ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता