ओरछा में श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव का भव्य आगाज, राम रंग में डूबे श्रद्धालु

24 Nov 2025 22:45:00
ओरछा में श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव


- कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने किया मण्डपाच्छादन पूजन, श्रद्धालुओं ने शुद्ध घी से बने भंडारे का भरपूर आनंद लिया

- मंगलवार को श्री राजाराम सरकार खजूर का मुकुट धारण कर बनेंगे दुल्हा, राजसी ठाठ-बाट से नगर में निकलेगी भव्य बारात

निवाड़ी, 24 नवंबर (हि.स.)। बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली मध्य प्रदेश की पर्यटक एवं धार्मिक नगरी ओरछा में सोमवार को श्रीराम विवाह महोत्सव (विवाह पंचमी) का धूमधाम से आगाज हुआ। श्रीराम विवाह महोत्सव के मुख्य यजमान निवाड़ी कलेक्टर जमुना भिड़े ने श्री रामराजा मंदिर में श्रद्धालुओं और अधिकारियों को हल्दी लगाकर श्री राम जानकी विवाह की बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्रद्धालुओं और अधिकारियों ने एक दूसरे को खूब हल्दी लगाई और पावन पर्व का आनंद लिया।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री नारायन सिंह कुशवाह, विधायक अनिल जैन, विधायक नितेंद्र सिंह राठौर, सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेरिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ श्रीराम विवाह महोत्सव की मुख्य यजमान कलेक्टर जमुना भिडे ने परिवार सहित मण्डपाच्छादन पूजन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया, जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना एवं संबंधित अधिकारी भी पूजन में सम्मिलित हुए।

मण्डपाच्छादन पूजन उपरांत कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों के साथ माँ अन्नपूर्णा भंडारे का पूजन कर विशाल भंडारे का श्रीगणेश कराया। भंडारे में कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रसादी परोसी। भंडारे में आलू टमाटर मटर की रसीली सब्जी, कद्दू की सूखी सब्जी, मूली-गाजर का कस, शुद्ध घी की पूड़ी/पूरी, कड़ी, नवरत्न पुलाव एवं बूंदी परोसी गई। श्रद्धालुओं ने श्रीराम विवाह में शुद्ध घी से बने भंडारे का भरपूर आनंद लिया।

श्रीराम विवाह महोत्सव में मंगलवार, 25 नवंबर को श्री राम राजा जू वर यात्रा (राम बारात) रात्रि 7:00 बजे श्रीरामराजा मंदिर से प्रस्थान कर लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचेगी, जहां दूल्हा श्रीराम का वैदिक मंत्रोच्चार से तिलक किया जाएगा। तत्पश्चात बारात नगर में भ्रमण करते हुए मंदिर आएगी। इसके साथ ही विवाह महोत्सव, संत समागम, रामचरित मानस प्रवचन, धनुष यज्ञ एवं श्री राम सेवादल द्वारा लीला का मंचन किया जाएगा। इसके अलावा बुधवार, 26 नवंबर 2025 को श्रीराम कलेवा एवं भजन कीर्तन किया जाएगा। 27 नवंबर को पोन्छक एवं 2 दिसंबर 2025 को दशमाननी का पूजन किया जाएगा।

450 वर्षों से खास ठेठ बुंदेली अंदाजश्री राम-सीता विवाह महोत्सव की इस 450 साल पुरानी परंपरा की सबसे अनूठी बात यह है कि यह पूरा आयोजन ठेठ बुंदेली रीति और परंपरा के साथ होता है। यही कारण है कि ओरछा के सिंहासन पर बैठे राजा राम जब दुल्हा बनकर बारात में निकलते हैं तो वह रत्नजड़ित सोने का मुकुट न पहनते हुए परंपरा अनुसार खजूर का मुकुट धारण करते हैं। अवध और मिथला की परंपरा से दूर यह पूरा आयोजन बुंदेली लोकरीति से होता है तो विवाह का काम संवारे अधिकारी और पुरोहित सबसे पहले लोक देवता हरदौल को विवाह का न्यौता देने जाते हैं। इस आयोजन को लेकर देश भर के संत और आचार्य भी इस अवसर को अद्‌भुत मानते हैं।

समूचे बुंदेलखंड से आएगी रामराजा की बारात में बैंड की टोलीभगवान श्री रामराजा सरकार की बारात के लिए इस बार खास तैयारियाँ की गई है। भगवान की बारात के लिए हर बार की तरह इस बार भी बाहर से बैंड पार्टियां बुलाई गई है। इस वर्ष बुंदेलखंड के अलग-अलग जिलों से बैंड पार्टियां बुलाई जा रही है। इसके अतिरिक्त स्थानीय बैंड पार्टी भी बारात में रहेगी। जिसमें 30 युवाओं की खास ढोल पार्टी आकर्षण का केंद्र रहेगी। बारात में युवाओं की टोली साथ चलेगी।

विदित है कि बुन्देलखण्ड की अयोध्या के नाम से विश्व विख्यात श्री रामराजा सरकार की नगरी ओरछा धाम में श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव 25 नवंबर 2025 को ओरछा में भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियों के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन की व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Powered By Sangraha 9.0