जॉर्जिया में बरेली के मेडिकल छात्र की खाई में गिरकर मौत, घर में मचा कोहराम

25 Nov 2025 19:38:01
फाइल फ़ोटो: मोहम्मद सफ़वान


परिवार बोला, शव भारत लाया जाए

बरेली, 25 नवंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के देवरनिया क्षेत्र के रहपुरा गनीमत गांव के एमबीबीएस छात्र मोहम्मद सफ़वान जॉर्जिया में एक हादसे का शिकार हो गया। यूनिवर्सिटी के पास घूमते वक्त सफ़वान का पैर फिसल गया और गहरी खाई में गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। भारतीय दूतावास ने इस हादसे की खबर परिवार दी है।

छात्र मोहम्मद सफ़वान जॉर्जिया की सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ यूरोप में एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र था । हादसे में माैत की खबर से पूरे परिवार में काेहराम मच गया। मृतक के पिता इरफान अहमद बेटे की मौत से गमजदा हैं। उनका कहना है कि डॉक्टर बनाने का सपना देखा था लेकिन इस हादसे से सब खत्म हो गया।

सफवान के घर में माता-पिता के अलावा चार भाई-बहन हैं। दो बहनें शादीशुदा हैं, जबकि छोटा भाई मुआज़ हाल ही में जॉर्जिया से भारत लौटा है और भाई की मौत से सदमे में है। परिजनों ने केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास से अपील की है कि जल्द से जल्द सफ़वान का पार्थिव शरीर भारत भेजने की प्रक्रिया पूरी कराई जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार

Powered By Sangraha 9.0