
नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स)। इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने से निकली राख के गुबार ने विमानों के ऑपरेशन पर असर डाला है। दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच कम से कम 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हो गईं, जबकि 12 विदेशी उड़ानों में देरी हुई है। एयरलाइन कंपनियों ने सुरक्षा को देखते हुए अपने ऑपरेशंस में बड़े बदलाव किए हैं।
इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट से भारत समेत दुनिया के कई देशों की अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स की रफ्तार थाम दी है। नई दिल्ली, मुंबई, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब के ऊपर राख की परत और धुंध छाने की वजह से कई उड़ानों के रूट बदले गए हैं, जबकि कुछ फ्लाइट्स को डाइवर्ट भी करना पड़ा है। सोमवार से कम से कम 11 उड़ानें कैंसिल कर दी गई और उनकी एहतियातन जांच की जा रही है, जो इथियोपिया में हेली गुब्बी ज्वालामुखी फटने के बाद कुछ खास जगहों के ऊपर से गुज़रे थे।
एयर इंडिया एयरलाइंस ने कहा कि पूरे नेटवर्क में हमारी ग्राउंड टीमें यात्रियों को उनकी फ्लाइट की स्थिति के बारे में अपडेट दे रही हैं और होटल में ठहरने की जगह सहित तुरंत मदद दे रही हैं। हम जल्द से जल्द दूसरी यात्रा का इंतज़ाम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस अचानक आई स्थिति की वजह से यात्रियों को हुई परेशानी के लिए हमें सच में अफ़सोस है, जो हमारे कंट्रोल से बाहर है। हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
एयर इंडिया की 24 नवंबर को रद्द फ्लाइट्स
AI 106 – नेवार्क–दिल्ली
AI 102 – न्यूयॉर्क (JFK)–दिल्ली
AI 2204 – दुबई–हैदराबाद
AI 2290 – दोहा–मुंबई
AI 2212 – दुबई–चेन्नई
AI 2250 – दम्मम–मुंबई
AI 2284 – दोहा–दिल्ली
एयर इंडिया की 25 नवंबर को रद्द फ्लाइट्स
AI 2822 – चेन्नई–मुंबई
AI 2466 – हैदराबाद–दिल्ली
AI 2444 / 2445 – मुंबई–हैदराबाद–मुंबई
AI 2471 / 2472 – मुंबई–कोलकाता–मुंबई
इसके अलावा अकासा एयर ने घोषणा की कि ज्वालामुखी की राख गल्फ सेक्टर की हाई-एल्टीट्यूड रूट्स पर चली गई है, इसलिए 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह, कुवैत और अबू धाबी जाने वाली सभी उड़ानें रद्द की जा रही हैं। यात्रियों को या तो फुल रिफंड दिया जाएगा या 7 दिनों के अंदर मुफ्त रीबुकिंग की सुविधा दी जाएगी। इंडिगो ने भी स्थिति पर करीब से नजर रखते हुए अपनी कई उड़ानें देर से चलाईं और रूट बदले है। एयरलाइंस ने कहा कि कन्नूर–अबू धाबी की फ्लाइट (6E1433) को राख के बादल करीब आने पर अहमदाबाद डाइवर्ट करना पड़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर