पांच देशों के राजनयिकों ने राष्ट्रपति के समक्ष परिचय–पत्र प्रस्तुत किये

25 Nov 2025 18:10:01
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में लेबनान के राजदूत हादी जाबेर से परिचय पत्र स्वीकार करते हुए।


नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में लेबनान, मॉरीशस, सेनेगल, सऊदी अरब और घाना के राजनयिकों के परिचय–पत्र स्वीकार किये।

राष्ट्रपति को जिन राजनयिकों ने अपने परिचय–पत्र प्रस्तुत किये, उनमें लेबनान के राजदूत हादी जाबेर, मॉरीशस की उच्चायुक्त शैलाबाई बप्पू, सेनेगल के राजदूत अब्दुलाये बैरो, सऊदी अरब के राजदूत हैथम हसन अल–मल्की और घाना के राजदूत प्रोफेसर क्वासी ओबिरी–डैनसो शामिल हैं।

समारोह के दौरान राष्ट्रपति ने नये नियुक्त राजनयिकों का स्वागत किया और भारत के साथ उनके देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की आशा व्यक्त की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0