
जिनेवा, 25 नवंबर (हि.स.)। फीफा और सऊदी फंड फॉर डेवलपमेंट ने एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत विकासशील देशों और क्षेत्रों में खेल अवसंरचना को मजबूत करने के लिए 1 अरब अमेरिकी डॉलर तक की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
फीफा के अनुसार, यह फंड स्टेडियमों के निर्माण, सुधार और आवश्यक आसपास की खेल सुविधाओं के विकास पर खर्च किया जाएगा।
फीफा द्वारा जारी बयान में कहा गया, “यह कार्यक्रम विकासशील देशों और उनके संबंधित फीफा सदस्य संघों को प्राथमिकता देगा, जिससे वे ऐसी सुविधाओं में निवेश कर सकें जो वृद्धि को प्रोत्साहित करें, अवसर पैदा करें और हर स्तर पर भागीदारी को प्रेरित करें।”
फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फ़ैन्टिनो ने इस समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “यह समझौता हमारे फीफा सदस्य संघों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में अहम कदम है, ताकि फुटबॉल को सचमुच वैश्विक खेल बनाया जा सके।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे