
काठमांडू, 25 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से मुलाकात की मांग करते हुए सिंहदरबार में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे जेन-ज़ी समूह को पुलिस ने प्रवेश पर रोक लगाते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
मंगलवार को सुदन गुरूंग और मिराज ढुंगाना के नेतृत्व में जेन-ज़ी समूह सिंहदरबार की ओर बढ़ा, लेकिन इसे प्रतिबंधित क्षेत्र बताते हुए पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया।
सोमवार को भी जेन-ज़ी समूह प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचा था और ज्ञापन पत्र सौंपने की कोशिश की थी। मिराज ढुंगाना समेत जेन-ज़ी समूह ने प्रमुख स्वकीय सचिव के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया, परंतु समय न मिलने के कारण उन्हें सिंहदरबार के मुख्य द्वार पर ही ज्ञापन चिपकाकर वापस लौटना पड़ा।
सिंहदरबार के भीतर प्रवेश नहीं मिलने से नाराज जेन जी नेता सुदन गुरूंग ने कहा कि हमारी सिफारिश पर बनी सरकार अब हमारी बातें सुनने तक से इंकार कर रही है। यह दुखद है और पीएम कार्की को इसका जवाब देना होगा।
इसी तरह दूसरे जेन जी नेता मिराज ढुंगाना ने पीएम कार्की से भी इस्तीफे की मांग की है। ढुंगाना ने कहा कि यदि जेन जी की भावना के विपरीत ही सरकार को काम करना है, तो ऐसी सरकार को बनाए रखने का कोई फायदा नहीं है।
--------------------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास